पर्यटन
कैलाश मानसरोवर यात्रा ,58 सदस्यीय पहला दल पहुचा काठगोदाम, किया गया शानदार स्वागत,पूरा पढ़िए@हिलवार्ता
हल्द्वानी कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला दल आज काठगोदाम गेस्ट हाउस पहुचा जहाँ जिला प्रशासन एवं यात्रा का सहयोगी आयोजक कुमायूँ मंडल विकास निगम के आला अधिकारियों ने यात्रा दल का स्वागत किया.
मानसरोवर यात्रा 1981से संचालित की जा रही है इस बार मानसरोवर यात्रा 39 वें वर्ष पूरे करेगी,आज यात्रा का पहला दल काठगोदाम स्थित टूरिस्ट रेस्ट सेन्टर पहुचा, इस वर्ष यात्रा दल में 58 यात्री शामिल हैं जिसमें से 49 पुरूष एवम 9 महिला यात्री हैं.
यात्रियों के अतिथि गृह पहुचने पर सांसद श्री अजय भटट, उपाध्यक्ष केएमवीएन श्रीमती रेनु अधिकारी तथा प्रबन्ध निदेशक कुमायू मण्डल विकास निगम श्री विनोद कुमार सुमन ने स्वागत किया,स्थानीय कुमाऊनी परिवेश मे सुसज्जित युवतियों द्वारा पारम्परिक रीतिरिवाज,अक्षत,रोली से यात्रियों का स्वागत किया गया.
प्रबन्ध निदेशक श्री सुमन ने बताया कि बीते 38 वर्षो में 460 दलों में 16845 श्रद्वालु यात्रा पूरी कर चुके है,साथ ही बताया कि पिछले यानी वर्ष 2018 में 893 श्रद्वालुओं ने यात्रा पूरी की.
यात्रियों को पारम्परिक कुमाऊनी व्यंजनों सहित बुरांश शर्बत दिया गया,व्यवस्थाओं का जिम्मा केएमवीएन के महाप्रबन्धक अशोक जोशी ने सम्हाला.स्वागत में जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट,दर्जा मंत्री मजहर नईम नवाब,प्रकाश हरर्बोला के अलावा प्रकाश रावत, चतुर सिह बोरा, चन्दन विष्ट,,भुवन जोशी सहित शहर के कई वरिष्ठ गणमान्य लोग,कर्मचारी शामिल रहे.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@ hillvarta. com
