Connect with us

पर्यटन

IMP News : uttrakhand आ रहे चार धाम यात्री ध्यान दें, सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए यात्रियों की संख्या सुनिश्चित कर दी है, अधिक जानकारी के लिए पढ़ें @हिलवार्ता

Imp news : 3 मई से चार धाम यात्रा शुरू हो रही है राज्य में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी है कि सरकार द्वारा यात्रा के लिए आवश्यक नियमों की जानकारी कर ली जाये जिससे कि किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े ।

देश भर में भारी गर्मी है । बिजली की कटौती चल रही है ऐसे में पहाड़ों की सैर पर निकलना अधिकतर की इच्छा रहती है । पिछले कुछ समय से वीकएंड पर्यटकों की संख्या में भी खासा बढ़ोतरी हुई है । भीड़ को देखते हुए मसूरी और नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों में जाम की स्थिति रही । स्थानीय प्रशासन ने नैनीताल मसूरी में रूट डायवर्जन और नए नियमों द्वारा बमुश्किल व्यवस्थाएं बनाई हैं ।

राज्य में दो दिन बाद तीर्थाटन भी शुरू हो रहा है पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या के मद्देनजर यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को परिवहन, ठहरने, भोजन, पार्किंग और मंदिरों में श्रद्धालुओं की दर्शन क्षमता के मद्देनजर सरकार ने धामों के लिए यात्रियों की अधिकतम संख्या को निर्धारित कर दिया है।

कल जारी आदेश के तहत  बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 15000, केदारनाथ में 12000, श्री गंगोत्री 7000 व श्री यमुनोत्री में 4000 तीर्थ यात्रियों की संख्या निर्धारित की कर दी गई है। चार धाम यात्रा मार्गों पर रात्रि 10 बजे से प्रात: 4 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यात्रा रूट पर 580 बसों को तैयार कर लिया गया है ।

ध्यान रहे कि उत्तराखंड के इन तीर्थों की तरफ आ रहे यात्रा से पूर्व तीर्थ यात्रियों/ श्रद्धालुओं को पर्यटन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है ।

इसलिए किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए बिना पंजीकरण आफत का विषय हो सकता है । जरूरी है कि यात्रा के लिए जारी दिशा निर्देशों को ठीक से अध्य्यन कर अपनी यात्रा को सुगम /सुरक्षित बनाया जा सकता है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क की रिपोर्ट

 

Continue Reading
You may also like...

More in पर्यटन

Trending News

Follow Facebook Page

Tags