Connect with us

पर्यटन

विशेष खबर : Ramnagar uttarakhand में 20 जून से Wild लाइफ फोटोग्राफी workshop होगी आयोजित,बीबीसी द्वारा अवार्ड विनर दीप रजवार देंगे टिप्स, खबर@हिलवार्ता

*Ramnagar : आगामी 20 जून से रामनगर में स्कूली बच्चों को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है जिसमें फोटोग्राफी सीखने के शौकीनों के लिए सुनहरा अवसर है । रचनात्मक शिक्षक मंडल की इर से आयोजित इस कार्यशाला में फोटोग्राफी विशेषकर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के गुर सिखाए जाएंगे ।

रचनात्मक शिक्षक मंडल के नवेंदु मठपाल ने हिलवार्ता को बताया कि फोटोग्राफी का प्रशिक्षण प्रसिद्ध वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बीबीसी अवार्डी दीप रजवार* एवम वरिष्ठ नेचर गाइड *राजेश भट्ट देंगे । दोनों के निर्देशन में स्कूली बच्चों के लिए *”वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी करते हुए प्रकृति को जानने का सुनहरा अवसर है ।

वर्कशॉप 20 जून से 25 जून तक वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी, रिंगोड़ा,रामनगर,नैनीताल में आयोजित की जाएगी मठपाल ने बताया कि इस कार्यशाला में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रशिक्षणार्थीयों की अधिकतम संख्या 20 है ।

आयोजक ने यह भी बताया कि रचनात्मक शिक्षक मंडल द्वारा आयोजित होने वाली थियेटर वर्कशॉप के प्रतिभागी बच्चों को प्राथमिकता दी जानी है । .

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in पर्यटन

Trending News

Follow Facebook Page

Tags