मनोरंजन
विश्व कप के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया पूरा पढ़िए @हिलवार्ता
352 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया 316 रन ही बना पाई और भारत ने उसे 36 रन से शिकस्त दी ।
आस्ट्रेलिया की पारी की शुरुवात धीमी रही कप्तान फिंच और वार्नर की जोड़ी भारतीय पेसर भुवनेश्वर और बुमराह के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए जल्दी है फिंच रन आउट हो गए सधी हुई गेंदबाजी के आगे कभी भी आस्ट्रेलियन सहज नहीं दिखे,और बीच बीच मे विकेट खोते रहे विस्फोटक बल्लेबाज वार्नर ने 84 गेंदों में 55 रन ही बना सके उनकी यह सबसे धीमी बल्लेबाजी कही जा रही है,स्मिथ ने 69 केरी ने 35 गेंद में 55 रन की पारी खेल संघर्ष किया लेकिन वह जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।
भारत की तरफ से भवनेश्वर प्रसाद ने 3 बुमराह ने 3 चहल ने 2 विकेट लिए,आस्ट्रेलिया को जीत के लिए भारतीय बेहतरीन तेज गेंदबाजी और फिरकी से निपटना आसान नहीं रहा और मैच भारत ने आस्ट्रेलिया को 316 रन पर रोक अपनी झोली में डाल महत्वपूर्ण 2 अंक बटोर लिए
वहीं पहले बेटिंग करते हुए भारतीय पारी की शुरुवात करते हुए शिखर धवन और रोहित शर्मा ने बेहतरीन पहले विकेट के लिए साझेदारी की शिखर धवन ने 117 रन और रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए
विश्व मे बेहतरीन माना जा रहा पेस अटैक भारतीय बल्लेबाजों के आगे किसी तरह का दबाव बनाने में नाकाम रहा हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर बेहतरीन स्ट्राइकर होने की बात साबित की हार्दिक ने 27 गेंदों में बेहतरीन 48 रन की पारी खेली वहीं कोहली ने भी 76 गेंदों में 82 रन बनाए । मिस्टर फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी ने 14 गेंदों में 27 रन और के एल राहुल ने 11 रन 3 गेंदों में बनाए । मैन आफ द मैच अवार्ड शिखर धवन को मिला
Hillvarta sports desk
@ hillvarta. com