साउथहेम्प्थन में भारत ने अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीत लिया है पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट खोकर 227 रन बनाए
भारतीय स्पिनरों के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए स्पिनर चहल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4विकेट लिए वहीं बुमराह ने 2 कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिया.
भारत की शुरुवात खराब रही शिखर धवन 8 रन बनाकर रबाडा के हाथों आउट हुए कोहली ने 18 के एल राहुल ने 26 रन बनाए अंत मे हार्दिक पांड्या ने नाबाद 11 रन बनाए रोहित शर्मा ने मैच सम्हाला और 144 गेंद में नाबाद 122 रन बनाए और भारत की झोली में जीत डालकर ही वापस लौटे धोनी ने 34 केएल राहुल ने 26 रन बनाए .
हिलवार्ता स्पोर्ट्स डेस्क
@ hillvarta.com