सोशल मीडिया
उत्तराखंड :शीतकाल के लिए बंद हुआ प्रसिद्ध HEMKUND SAHIB.सचखंड साहिब में रहेंगे कपाट खुलने तक, खबर विस्तार से@हिलवार्ता
हेमकुंड साहिब के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं आज अपराह्न डेढ़ बजे अंतिम अरदास हुई जिसके बाद गुरुग्रंथ साहिब का हुकुम नामा लेकर बाजे गाजे संग गर्भगृह जिसे सचखंड साहिब कहा जाता है लाया गया ।
कोविड 19 के चलते इस बार हेमकुंड साहिब की यात्रा केवल 22 दिन चली जिसमे 10 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए ।
हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह के अनुसार ठंड की वजह यात्रा को 10 अक्टूबर तक ही चलाने का निर्णय हुआ था लिहाजा आज अपराह्न कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए ।
आज प्रातः सेना के 418 जवानों और पंज प्यारों सहित श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन में प्रतिभाग किया । जिसमे आज 1800 के करीब श्रद्धालु मौजूद रहे । ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने यात्रा में सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है ।
हेमकुंड साहिब चमोली जिले में 4632 मीटर (15,192.96 फ़ीट) की ऊंचाई पर स्थित सिक्खों का प्रसिद्ध स्थल हैं जहाँ देश विदेश से प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं । कोविड 19 की वजह विगत एक साल से यात्रियों की बहुत कम संख्या वहां पहुच पाई । अल्प समय के लिए खुले दरबार मे तब भी 22 दिन में 10 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुँचे ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क