Connect with us

सोशल मीडिया

हल्द्वानी: प्रसिद्ध बांसुरी वादक मुरली महाराज का निधन.कला प्रेमी आहत पूरी खबर@हिलवार्ता

हल्द्वानी : प्रसिद्ध वांसुरी वादक मुरली महाराज का आज निधन हो गया है उनके निधन से हल्द्वानी के कलाप्रेमी आहत हैं । वांसुरी वादक मुरली महाराज लंबे समय बीमार चल रहे थे तीन दिन पहले उन्हें मुखानी स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया था. वह डॉक्टरों की लगातार निगरानी में थे लेकिन उनकी हालत में कोई विशेष सुधार नही हो रहा था । सुबह 7.15 पर उन्होंने अंतिम सांस ली ।

आजन्म कला की साधना में जुटे रहे 86 वर्षीय मुरली महाराज के निधन से हल्द्वानी के कला प्रमियों को गहरा दुख व्यक्त किया है । पर्वतीय उत्थान मंच में संस्कृतिक गतिविधियों में उनकी अहम भूमिका रही । उन्होंने संगीत के माध्यम से कई बड़े आयोजनों के जरिये शहर में बड़े कलाकारों को आमंत्रित कर युवाओं को शास्त्रीय संगीत से जोड़ा । महाराज शहर की सांस्कृतिक गतिविधियों के केंद्र में रहते थे । उन्होंने संगीत को अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया ।

उनके बेटे व्यापक जोशी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार आज ही चित्रशिला घाट पर किया जाएगा । उनके निधन पर कलाप्रेमियों ने शोक जाहिर कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags