Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी.से वाया भीमताल अगर पहाड़ जा रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें. पूरा समाचार@हिलवार्ता

हल्द्वानी से वाया भीमताल अगर पर्वतीय क्षेत्र की तरफ आप या आपका परिचित जा रहा है तो इस खबर से उसे रूबरू जरूर कर दें ।

दरसल हल्द्वानी से वाया भीमताल पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाला पुल का पुस्ता बारिश की वजह आंशिक क्षतिग्रस्त हो गया है । इसलिए इस रूट से छोटे बड़े सभी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है ।

भीमताल मार्ग में क्षतिग्रस्त पुल

पुल आवागमन के लिए कब खुलेगा की कोई सूचना नही है लिहाजा पर्वतीय क्षेत्र को उपलब्ध मार्गों की वास्तविक स्थिति जानकर ही निकलना उचित रहेगा ।

ज्ञात रहे कि इस मार्ग से वाया भीमताल अलमोड़ा रानीखेत, चंपावत, पिथौरागढ़ को जाने के लिए प्रयोग होता है । भीमताल सड़क पर इस पुल के बन्द होने से पर्वतीय मार्ग के लिए बीरभट्टी ज्योलिकोट नैनीताल मार्ग हालांकि खुला है लेकिन नैनीताल पर्यटक सीजन की वजह से भीड़ बहुत है ऐसे में पुलिस के लिए यातायात ठीक से संचालित करने की चुनोती होगी ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags