मनोरंजन
बड़ी खबर: अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल गोवा में उत्तराखंड से पहली शार्ट फ़िल्म का हुआ चयन, पहाड़ के दर्द को बयां करती है फ़िल्म,पूरी खबर@हिलवार्ता
उत्तराखंड के लिए आज बड़ी खबर है । उत्तराखंड से पहली बार किसी शॉट फ़िल्म को पहली बार फ़िल्म फेस्टिवल चुना गया दुनियाभर की नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में इस फ़िल्म को आज प्रदर्शित किया गया है ।
गोवा में आयोजित भारत के 52वें अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में भारतीय पैनोरमा गैर- फीचर फ़िल्म केटेगरी में उत्तराखंड से पहली फ़िल्म सुनपट; का प्रदर्शन किया गया फ़िल्म के निर्माता निर्देशक राहुल रावत हैं। । राहुल रावत ने बताया कि फिल्म ‘सुनपट’ निराशा के समय खिल रहे प्यार और दोस्ती की कहानी है। ज्ञात रहे कि गोवा फ़िल्म फेस्टिवल में 24 फीचर फिल्में 20 नान फीचर फिल्म केटेगरी की शार्ट फिल्में प्रदर्शित होनी है । 20 से 28 नवम्बर के बीच चलने वाले इस प्रतिष्ठित समारोह में उत्तराखंड से नॉन फीचर फिल्म केटेगरी में चुनी गई 20 फिल्मों में सुनपट उत्तराखंड की इस कैटिगरी में चुनी जाने वाली पहली फ़िल्म है ।
राहुल रावत बतौर लेखक निर्देशक कई वर्षों से कार्यरत हैं रावत के अनुसार उत्तराखंड में पलायन को देखते हुए उनके मन मे एक लघु फ़िल्म बनाने की योजना थी । उन्होंने कहा कि लंबे समय से अवसरों की कमी के कारण राज्य से लाखों लोग पलायन कर गए हैं लगभग 4 हजार गांव खाली हो चुके हैं ।
सामाजिक आर्थिक कारणों से हुए पलायन की वजह राज्य की संस्कृति संकटग्रस्त है लिहाजा इसे प्रदर्शित करने के उद्देश्य के साथ उन्होंने इसके निर्माण की योजना बनाई । गढ़वाली भाषा मे बनी इस फ़िल्म में गांवों पर आधारित ऐसे समाज की कहानी है जिसमे बीते हुए और आने वाले कल की धुंधली तश्वीर झलकती है । फ़िल्म में पर्वतीय क्षेत्र के संघर्ष को प्रदर्शित करने की कोशिश की गई है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क