Connect with us

स्वास्थ्य

काशीपुर: श्री गुरुद्वारा साहेब काशीपुर में फ्री मेडिकल कैम्प लगा, दो सौ से अधिक मरीज हुए लाभान्वित.खबर@,हिलवार्ता

काशीपुर: 3 अक्टूबर 2021 श्री गुरुद्वारा साहेब चैती चौराहा काशीपुर में शहर के प्रतिष्ठित छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर परितोष जोशी की अगुवाई में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ । शिविर में न्यूरोसर्जन डॉ राहुल सिंघल सहित काशीपुर के चिकित्सकों ने मुफ्त सलाह दी ।

डॉ परितोष जोशी ने जहां स्वांस सम्बन्धी रोगियों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई वहीं न्यूरोसर्जन डॉ राहुल सिंघल न्यूरो सम्बन्धी निशुल्क परामर्श किया । शिविर प्रातः 10 बजे से शुरू हुआ और 4 बजे अपराह्न बजे तक चला । निशुल्क चिकित्सा शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों को परामर्श दिया गया । मरीजों को चिकित्सा परामर्श के अलावा जरूरी दवाइयां भी वितरित की गई ।

शिविर में पलमोनोलॉजिस्ट डॉ परितोष ने मरीजों की काउंसलिंग भी की

Pulmonologist dr paritosh joshi

उन्होंने बताया कि सांस से सम्बंधित रोगियों को लगातार चिकित्सकीय सलाह लेनी चाहिए । मौसम बदलने पर विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए,धूम्रपान को दमा के मरीजों के लिए जानलेवा बताते हुए डॉ जोशी ने कहा कि इसकी वजह रोगी की रोग से लड़ने की क्षमता पर विपरीत असर होता है । धूल और किसी तरह के एलर्जिक कंटेंट के संपर्क से बचना चाहिए ।

डॉ राहुल ने मरीजों को माइग्रेन, हाथ पांव में झनझनाहट, किसी तरह के चक्कर आने पर सतर्कता बरतने एवं दैनिक क्रियाकलापों में व्यायाम को आवश्यक बताया ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in स्वास्थ्य

Trending News

Follow Facebook Page

Tags