Connect with us

सोशल मीडिया

Facebook Instagram whatsapp साइटस 6 घंटे तक रही बंद.फेसबुक ने असुविधा के लिए खेद जताया,पूरी खबर @हिलवार्ता

भारत सहित दुनियां भर में 9 बजकर 15 मिनट भारतीय समय के अनुसार व्हाट्सएप, #facebookdown फेसबुक, और इंस्टाग्राम सर्वर अचानक धीमा हो गया । किसी तरह के मेसेज आना जाना बंद हो गया । अचानक हुए server down की वजह से सोशल साइट्स के अरबों यूजर्स अपने इंटरनेट कनेक्शन को चेक करने लगे ।

अभी तक फेसबुक के स्वामित्व वाले इन तीनो फॉर्मेट के धीमे होने का कोई कारण पता नही चल सका है ।

पहले भी कई बार हो चुका है ऐसा ही लेकिन इस बार समय बहुत ज्यादा रहा .शोसल मीडिया एप्लिकेशन फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप 19 मार्च 2021 को भी अचानक धीमा हुआ था तब भी भारतीय समय 10.30 pm बजे यह तीनों फॉर्मेट बंद हो गए थे । तीनो साइट्स 45 मिनेट बाद ठीक हो पाई थी ।

ऐसा ही 3 जुलाई 2019 में भी हुआ तब बताया गया था कि व्हाट्सएप में दिक्कत आने के बाद फेसबुक को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया था ।

4 अक्टूबर 2021 सर्वर डाउन होने के बाद दुनियाभर में #facebookdown #whatsapp down ट्रेंड करने लगा  । सर्वर डाउन होने के कारण अभी स्पष्ट नही हुआ है लेकिन फेसबुक और व्हाट्सएप ने ट्वीटर पर  मैसेज भेजकर अपने ग्राहकों से इंतजार करने को कहते रहे ।

Facebook ने ट्वीट किया ..

*Facebook’s Twitter handle has now tweeted, “We’re aware that some people are having trouble accessing our apps and products. We’re working to get things back to normal as quickly as possible, and we apologize for any inconvenience.”

6 घंटे के लंबे समय तक डाउन रहने के बाद ही साइट्स काम करना शुरू की । कई जगह मैसेंजर और अन्य एप अभी भी दुरुस्त होना बांकी है  जबकि फेसबुक और व्हाट्सएप ने काम करना शुरू कर दिया है । बताया जा रहा है कि अभी जहां दिक्कत है उसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा आज  सुबह दुबारा फेसबुक ने ग्राहकों से ट्वीटर पर कहा

 

हिलवार्ता न्यूज डेस्क की रिपोर्ट 

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags