उत्तराखण्ड
हिलवार्ता ब्रेकिंग: यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष दिवाकर भट्ट वाहन दुर्घटना में घायल, सभी लोग सुरक्षित, देहरादून रिफर हुए ,खबर@हिलवार्ता
उत्तराखंड :उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष दिवाकर भट्ट एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए । उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है ।
प्राप्त सूचना के आधार पर भट्ट को एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश ले जाया गया है जहां उनकी गहन जांच चल रही है सूत्रों के अनुसार भट्ट की हालत स्थिर है उन्हें किसी तरह की अंदरूनी चोट न हो इसके लिए हायर सेंटर भेजा गया है ।
भट्ट अपने विधान सभा क्षेत्र देवप्रयाग में भ्रमण पर थे जहां अपराह्न उनके वाहन का टायर पंचर होने के बाद पलट गया । बताया जा रहा है कि उनके साथ तीन और लोग थे भट्ट सहित सभी लोग सुरक्षित हैं । हल्की चोट का प्राथमिक उपचार मिलने के बाद उन्हें एयर लिफ्ट किया गया ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क