स्वास्थ्य
Covid 19 जांच में देरी पर डीएम नैनीताल ने लाल पैथोलॉजी की कोविड जांच की अनुमति निरस्त की.पूरी खबर@हिलवार्ता
हल्द्वानी स्थित लाल पैथ लैब में अब नही हो सकेगी कोविड जांच । जिलाधिकारी नैनीताल ने सीएमओ नैनीताल की रिपोर्ट के आधार पर जिस पर कहा गया है, कि लैब ने कोविड 19 के लिए जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया है ।
जिसके बाद आज जिलाधिकारी ने लैब को मिली RTPCR जांच की मान्यता को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है । मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ भागीरथी जोशी ने अवगत किया है कि गणपति विहार निवासी महिला ने कोविड की जांच हेतु लाल पैथ मुखानी लैब में सेम्पल दिया था जिसकी समय पर जांच नही की गई रिपोर्ट 17 दिन बाद 28 दिसम्बर को मिली जिसमे उक्त मरीज कोविड पॉजिटिव आई । लैब द्वारा बिलम्ब से रिपोर्ट देने और कोविड 19 के नियमों का उलंघन किए जाने की वजह उक्त की सशर्त अनुमति को निरस्त कर दिया ।
आईसीएमआर गाइडलाइन के अनुसार real time basis पर समय पर रिपोर्ट उपलब्ध कराना अनिवार्य है जिसका लैब ने अनुपालन नही किया जिस वजह आज जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क