Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष की रेस खत्म.प्रीतम सिंह का नाम होगा फाइनल,खबर@हिलवार्ता

उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के निधन के बाद कांग्रेस में इस पद के लिए दावेदारों के नाम को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लगने की खबर है । सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड में पार्टी अध्यक्ष प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष होंगे।

इंदिरा के निधन के बाद संगठन में कई तरह की चर्चाएं बिगत दिनों से चल रही थी सोशल मीडिया में खबरों में रानीखेत से विधायक करन मेहरा गोविंद सिंह कुंजवाल,मनोज रावत औऱ काजी निजामुद्दीन के नाम सामने आ रहे थे ।

एक सप्ताह पहले तक करन मेहरा का नाम आगे चल रहा था क्योंकि वह सदन में उपनेता प्रतिपक्ष भी हैं, बदली परिस्थितियों में करन मेहरा चूंकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी हैं । अतएव करन का नाम चर्चाओं में अधिक रहा ।
रानीखेत से विधायक करन मेहरा,गोविंद सिंह कुंजवाल के अलावा कांग्रेस विधायक मनोज रावत, मंगलोर से विधायक काजी निजामुद्दीन के नाम पर भी चर्चा चलने लगी थी । इस हप्ते गणेश गोदियाल का नाम सबसे अधिक चर्चाओं में रहा,साथ मे किशोर उपाध्याय का नाम भी उछला ।

इंदिरा की तेरहवीं में शामिल नेताओं को आखिरी तक यह तय कर पाना मुश्किल लग रहा था कि कौन नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर विराजमान होगा चर्चाओं में रहे नेताओं में मेहरा और काजी निजामुद्दीन दोनों की राजनीतिक पृष्टभूमि गहरी है एक का केंद्रीय नेतृत्व से नजदीकी तो दूसरे का राज्य के नेताओं से अधिक नजदीकी की वजह गिनाई जा रही थी जबकि गोविंद सिंह कुंजवाल सीनियर होने के नाते उन्हें यह पद मिलने की बात हो रही थी ।

बताया जा रहा है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रीतम सिंह को इस पद पर बिठाने का फैसला किया है जिसकी आधिकारिक पुष्टि होना बांकी है। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लग जायेगा ।

इधर कांग्रेस संगठन में अब अध्यक्ष को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है । भाजपा कॉंग्रेस के लिए कुमायूं गढ़वाल मंडलों के राजनीतिक समीकरण और जातिगत समीकरणों को देखते हुए पदों का वितरण आम है हालांकि दोनों इस तरह के समीकरणों को नकारते हैं । माना जा रहा है कि अब कांग्रेस अध्यक्ष का पद कुमायूं के किसी नेता को दे सकती है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags