Connect with us

उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग: हल्द्वानी जेल में 6 मार्च को कैदी प्रवेश कुमार की मौत के मामले में हाईकोर्ट नैनीताल का कप्तान और सीओ के स्थानांतरण का आदेश.खबर@हिलवार्ता

अभी अभी नैनीताल हाईकोर्ट से बड़ी खबर आ रही है । कोर्ट ने कैदी की मौत के मामले में जांच ठीक से न करने की वजह नैनीताल की कप्तान और सीओ सहित जेलकर्मी 4 दोषियों को स्थानांतरित करने का आदेश दिया है ।

विगत 6 मार्च 2021 को हल्द्वानी उप कारागार में बंद कैदी प्रवेश कुमार की मौत मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए नैनीताल जिले की कप्तान और सीओ के तत्काल स्थानांतरण का आदेश कर दिया है । आदेश में डीजीपी उत्तराखंड से तत्काल कार्यवाही को कहा है साथ ही मामला सीबीआई को देने की बात ज्ञात हुई है । विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून .उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को करेगा सम्मानित. चार जुलाई देहरादून में होगा सम्मान समारोह .news @हिल वार्ता


आज हुई सुनवाई जस्टिस मैठाणी की खंडपीठ में हुई । मामले में कोर्ट ने जांच पर हीलाहवाली देखते हुए यह आदेश किया है । दरअसल 6 मार्च को कुंडेश्वरी काशीपुर निवासी कैदी प्रवेश कुमार हल्द्वानी जेल में बंद था उसके परिजनों औऱ चश्मदीद राहुल श्रीवास्तव ने आरोप लगाया था कि कैदी की मौत पुलिस की मार लगने की वजह हुई । पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में देरी की ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून .उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को करेगा सम्मानित. चार जुलाई देहरादून में होगा सम्मान समारोह .news @हिल वार्ता


ज्ञात रहे कि मार्च में विचाराधीन कैदी की स्थानीय कारागार में मौत हो गई थी परिजनों का आरोप था कि आरोपी की मौत पुलिसकर्मियों की मार की वजह से हुई । जबकि पुलिस इस आरोप को नकारती रही । मामले में चार जेलकर्मियों के खिलाफ एफआई आर कोर्ट के आदेश के बाद हुई थी । आज एसएसपी,सीओ को हटाने साथ ही कोर्ट ने आज आदेश में उक्त चारों जेलकर्मियों को जिले से बाहर भेजने का आदेश भी दिया है ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून .उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को करेगा सम्मानित. चार जुलाई देहरादून में होगा सम्मान समारोह .news @हिल वार्ता


हिलवार्ता न्यूज डेस्क

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags