Connect with us

राष्ट्रीय

लापता एएन-32 विमान का मलबा मिलने की खबर, वायु सेना के एमआई-17 ने उत्तरपूर्व लीपो के उत्तर में देखा विमान का मलबा,पूरा पढ़िए@हिलवार्ता

आज आठ दिन से लापता एएन-32 विमान के मलबे का पता चला है एयरफोर्स स्टेशन, जोरहाट, असम से 3 जून, 2019 को उड़ान भरने के बाद भारतीय वायु सेना का विमान एएन-32 लापता हो गया था, खोज अभियान में लगे भारतीय वायु सेना के एमआई-17 द्वारा लगभग 12000 फीट की ऊंचाई पर टाटो के उत्तर-पूर्व, लीपो के 16 किलोमीटर उत्तर में आज विमान के मलबे को देखा गया है.
अब विमान में सवार लोगों की स्थिति और बचे हुए लोगों के बारे में पता लगाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, इस कार्य में प्रगति के आधार पर अतिरिक्त जानकारी दी जाएगी.
3 जून दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर जोरहाट से मेछूका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी, ग्राउंड एजेंसियों के साथ विमान का अंतिम सम्‍पर्क लगभग एक बजे तक था और उसके बाद विमान के साथ कोई सम्‍पर्क नहीं रहा, विमान के अपने गन्‍तव्‍य तक नहीं पहुंचने के कारण भारतीय वायु सेना ने विमान की खोजबीन शुरू की, विमान में चालक दल के 8 सदस्‍य और 5 यात्री सवार थे, लापता विमान की खोज के लिए सी-130, एएन-32 विमान, भारतीय वायु सेना के दो एमआई-17 तथा भारतीय सेना के एएलएच हेलिकॉप्‍टर भेजे गये लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी यहां तक कि सरकार को किसी तरह की सूचना देने पर पांच लाख रुपये देने की बात भी की गई.
आज मिली सूचना के बाद विमान के मलवे का पता चलने की खबर रक्षा मंत्रालय ने जारी की है लेकिन यह स्पष्ट नही है कि विमान में सवार लोगों की बचे होने की कितनी संभावना है.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@ hillvarta.com

Continue Reading
You may also like...

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

Tags