Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: राजकीय शिक्षक संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनावों की उल्टी गिनती शुरू.ढाई हजार से अधिक शिक्षक चुनेंगे कार्यकारिणी.तिथि घोषित.खबर@हिलवार्ता

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है । कल हल्द्वानी में राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बैठक की । बैठक में प्रांतीय सांगठनिक चुनाव की घोषणा के साथ ही तिथि भी घोषित की गई । जिसमें जिले और राज्य प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया ।

प्रांतीय कार्यकारिणी ने 7 और 8 अक्टूबर 2021 को प्रांतीय कार्यकारिणी का अधिवेशन तय किया है और 7 तारीख को ही नामांकन दाखिल किए जाने तत्पश्चात 8 अक्टूबर को मतदान की तिथि तय की है ।

संगठन के उपाध्यक्ष मुकेश बहुगुणा ने हिलवार्ता को बताया कि मतदान में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सरकारी स्कूलों के शिक्षक ही मताधिकार के अधिकारी हैं । बहुगुणा ने मतदान में संभावित 2600 शिक्षक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद जगाई है ।

हल्द्वानी में हुई बैठक में अध्यक्ष के के डिमरी,उपाध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा, महामंत्री सोहन सिंह माजिला,संगठन मंत्री योगेश घिल्डियाल, कोषाध्यक्ष अतुल चौहान, मंडलीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा,मंडलीय महामंत्री हेमंत पैन्यूली,प्रांतीय प्रवक्ता सुंदर कुँवर सहित जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags