Connect with us

उत्तराखण्ड

Uttrakhand assembly election : आज पता चल जाएगा कौन रहेगा मैदाने जंग में और कौन नहीं, 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की नाम वापसी के अंतिम क्षण,पढिये रिपोर्ट@हिलवार्ता

आज उत्तराखंड में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की फाइनल सूची तैयार हो जाएगी । राज्य में 2022 विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन और नाम वापसी का आज अंतिम दिन है । शाम तक राज्य की असल स्थिति सामने आ जायेगी ।

राज्य में चुनाव का बिगुल बजते ही सभी दलों के नाराज कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इधर से उधर हुए हैं । सत्तारूढ दल सहित विपक्षी दलों के कई बार कैंडिडेट बदले गए । यहां तक कि चुनाव में अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ दो दर्जन से अधिक सीटों पर बगावत हुई है ।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत . खेलते हुए बच्चे ने नाक में घुसा ली बाल,ईएनटी सर्जन डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने बचाई जान । कहा घबराएं नहीं,स्वयं जोखिम न लें,उचित चिकित्सकीय परामर्श जरूरी खबर@हिल वार्ता

बिगत दो दिन में कई बगावतियों की घर वापसी भी हुई है आज शाम तय हो जाएगा कि मैदान में आखिर कितनों में डटे रहने का दमखम साहस था ।
राज्य में कुल 70 सीटों के लिए 750 लोगों ने नामांकन कराया है । जिसमें 23 लोगों का नामाँकन रद्द हुआ है । इस तरह राज्य ने कुल 727 उम्मीदवार अभी तक बने हुए हैं । नाम वापसी तक का आंकड़ा शाम तक आने के बाद यह आंकड़ा सात सौ के करीब रहने की उम्मीद है ।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत . खेलते हुए बच्चे ने नाक में घुसा ली बाल,ईएनटी सर्जन डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने बचाई जान । कहा घबराएं नहीं,स्वयं जोखिम न लें,उचित चिकित्सकीय परामर्श जरूरी खबर@हिल वार्ता

2017 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए कुल 637 उम्मीदवार चुनाव मैदान में कूदे । जिसमें 573 पुरूष जबकि 62 महिला प्रत्याशी थे । वर्ष 2017 में एक विधानसभा सीट के लिए 9 लोगों ने अपना भाग्य आजमाया । इस बार आंकड़ा बढ़ा हुआ होने की उम्मीद है ।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत . खेलते हुए बच्चे ने नाक में घुसा ली बाल,ईएनटी सर्जन डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने बचाई जान । कहा घबराएं नहीं,स्वयं जोखिम न लें,उचित चिकित्सकीय परामर्श जरूरी खबर@हिल वार्ता

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags