Connect with us

उत्तराखण्ड

Uttarakhand Breaking : इधर सरकार बनने की प्रकिर्या शुरू,उधर देव भूमि युवा संगठन का धरना, भू-कानून अविलम्ब लागू करने की मांग,खबर @हिलवार्ता

उत्तराखंड : राज्य में जहां एक तरफ आज सरकार बनने की प्रकिर्या चल रही है वहीं राज्य की राजधानी में देवभूमि युवा संगठन ने दुर्गा मंदिर एमडीडीए केदार पुरम में राज्य में सख्त भू कानून लागू करने की मांग को लेकर धरना किया ।

युवाओं की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने को है । यहां दर्जन भर से अधिक युवा राज्य के लिए नया भू कानून लागू करने की मांग को लेकर इकट्ठा हुए और मांग की है कि आने वाले मुख्यमंत्री को पहला काम राज्य में सख्त भू कानून लागू करना होना चाहिए । युवाओं ने कानून लाने के लिए आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा है कि राज्य में मुखिये की कुर्सी पर जो भी नेता बैठे वह लोगों की इस मांग पर अविलम्ब निर्णय करे ।

ज्ञात रहे कि साल भर पहले से सोशल मीडिया में राज्य में भू कानून लागू करने को लेकर जबरदस्त कैम्पेन चला । स्थिति को भांपते हुए धामी सरकार ने भू कानून बनाए जाने को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जिसका अध्यक्ष पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार को बनाया गया । विधानसभा चुनाव से पहले भू कानून का संशोधित खाका तैयार करने के लिए गठित कमेटी पर जानबूझकर देरी का आरोप भी विपक्ष ने लगाया । तीन माह से अधिक वक्त बीत जाने के बाद चुनाव की तिथि की घोषणा हो गई जिसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया । इधर भाजपा ने राज्य में अगले पांच साल के लिए रिपीट किया है । सरकार गठन की प्रकिर्या जारी है । एक दो दिन बाद सरकार अपना स्वरूप ले लेगी । इससे पहले की चुनाव पूर्व हुए वादों की समीक्षा हो,देहरादून में युवाओं ने भू कानून पर हल्ला बोल दिया है ।

अब देखना होगा कि सरकार कितनी जल्दी कमेटी से भू कानून वापसी की संभावनाओं पर रपट मंगाकर कर कितनी जल्द निर्णय लेती है । युवाओं ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर बड़ा जनांदोलन भी करने से नहीं चूकेंगे ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags