उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : 4.6 तीव्रता का फिर एक झटका । समय प्रातः 5.58.केंद्र जोशीमठ के पास.विस्तृत खबर@हिलवार्ता
उत्तराखंड :आज सुबह राज्य के रुद्रपयाग जिले के जोशीमठ में 4.6 तीव्रता वाला भूकंप आया आज प्रातः 5 बजकर 58 में आए भूकंप का केंद्र नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार जोशीमठ से 31 किमी पश्चिम दक्षिणपश्चिम में बताया जा रहा है ।
बताया जा रहा है कि आज आए भूकंप का केंद्र 5 किमी अंदर था । जिसके झटके चमोली रुद्रप्रयाग अल्मोड़ा पिथौरागढ़ चंपावत जिलों मे महसूस किए गए ।
राहत की बात रही कि आज अभी तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है । ज्ञात रहे कि उत्तराखंड में 19 मार्च 1999 में चमोली जिले में लगभग इसी तीव्रता के भूकम्प में 103 लोगों की जान चली गई थी । विशेष तौर पर उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बड़े भारी निर्माणों से बचना जरूरी है जिससे कि ऐसी परिस्थितियों में जानमाल के नुकसान को न्यून किया जा सके ।
इसी क्षेत्र में 2017 में 5.1तीव्रता का भूकंप आ चुका है । भूगर्भ वेता उत्तराखंड के उच्च हिमालयी इन क्षेत्रों को भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील मानते हैं और आशंका जता चुके हैं कि इस तरह के कई छोटे बड़े भूकंप आते रह सकते हैं । हिमालय में बड़े भूकंपों की संभावना के चलते ही बड़े निर्माणों और कच्चे पर्वतीय भूभाग में किसी तरह की छेड़छाड़ की मनाही भी पर्यवारण विशेषज्ञ करते रहे हैं ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क