Connect with us

राष्ट्रीय

अंतरराष्ट्रीय पेटेंट आवेदन दाखिल करने के लिए देहरादून में गोष्ठी आज,एकाउंट बनाने और ई-पीसीटी सिस्‍टम की दी जा रही है जानकारी,पूरा पढ़िए @हिलवार्ता

अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट आवेदनों को दाखिल करने हेतु इस वर्ष की पहली संगोष्‍ठी आज देहरादून में हो रही है,वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्‍यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के अधीनस्‍थ भारतीय पेटेंट कार्यालय अंतर्राष्‍ट्रीय पेटेंट आवेदनों को दाखिल करने पर आज एक दिवसीय संगोष्‍ठी आयोजित कर रहा है। यह संगोष्‍ठी विश्‍व बौद्धिक संपदा संगठन (विपो), एसोचैम, भारत सरकार के वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के आईपीआर संवर्धन एवं प्रबंधन प्रकोष्‍ठ (सीपम) और उत्‍तराखंड सरकार के सहयोग से आयोजित की जा रही है,इन संगोष्ठियों से भारतीय उपयोगकर्ताओं को अपने-अपने एकाउंट बनाने और ई-पीसीटी सिस्‍टम तथा ऐसे अन्‍य पेटेंट उपकरणों तक पहुंच सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी जिनकी मदद से उपयोगकर्ताओं (यूजर) को अपने अंतर्राष्‍ट्रीय आवेदनों को ऑनलाइन दाखिल करने के साथ-साथ उनका समुचित प्रबंधन करने में भी मदद मिलने की बात कही गई .
इसी तरह की संगोष्ठियां 24 जून, 2019 को लखनऊ में, 26 जून, 2019 को कोलकाता में और 28 जून, 2019 को भुवनेश्‍वर में आयोजित की जानी हैं ।
इच्‍छुक उपयोगकर्ताओं (यूजर), हितधारकों, आवेदकों, अन्‍वेष्‍कों और सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यमों (एमएसएमई), शै‍क्षणिक संस्‍थानों, अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) संगठनों तथा अन्‍य वैज्ञानिक संगठनों के सदस्‍यों को इस संगोष्‍ठी में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। स्विट्जरलैंड के जिनेवा स्थित विपो के सहायक महानिदेशक एवं चीफ ऑफ स्‍टाफ श्री नरेश नंदन प्रसाद और पेटेंट, डिजाइन एवं ट्रेडमार्क महानियंत्रक श्री ओ.पी.गुप्‍ता इस एक दिवसीय संगोष्‍ठी के दौरान उपस्थित हैं ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@ hillvarta.com

Continue Reading
You may also like...

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

Tags