Connect with us

सोशल मीडिया

उत्तराखंड: किसानों के समर्थन में अलमोड़ा में प्रदर्शन, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग, खबर @हिलवार्ता

 

उत्तराखंड : अलमोड़ा में उपपा ने लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए । जलूस प्रदर्शन कर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को केंद्रीय मंत्रीमंडल से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है ।

उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि मोदी, योगी सरकार देश में अन्नदाताओं के साथ सभी वर्गों के निर्मम दमन में उतर आई है। जिसे अब जनता बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। उपपा ने उत्तराखंड में ज़िला अधिकारियों को रासुका लगाने का अधिकार देने की निंदा करते हुए कहा कि जनता के आक्रोश से घबराई भाजपा जनता के विरोध और आवाज़ को कुचलने के लिए दमनकारी कानूनों का इस्तेमाल कर रही है।

संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए उपपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने टैक्सी स्टैंड से शिखर तिराहे, मिलन चौक, लाला बाज़ार होते हुए माल रोड में किसानों के समर्थन नारे लगाते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को किसानों को कुचलने की साजिशों के लिए मंत्री मंडल से तुरंत बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग की।

प्रदर्शन में मसूरी, जौनसार भाबर के प्रखर नेता एवं राष्ट्रीय सेवा दल के राष्ट्रीय महासचिव जबर सिंह वर्मा, राजेश वर्मा, विकास जौनसारी, राहुल सिंह, एड. नारायण राम, श्रीमती आनंदी वर्मा, नगर अध्यक्ष श्रीमती हीरा देवी, धीरेंद्र मोहन पंत, सोमेश्वर विधानसभा प्रभारी किरन आर्या, उत्तराखंड छात्र संगठन की भारती पांडे, दीपांशु पांडे, प्रकाश जोशी, गोपाल राम, राजू गिरी, प्रकाश राम, दीवान सिंह, हिमांशु पांडे, प्रकाश उनियाल, शंकर राम, श्रीमती अनीता बजाज, भावना मनकोटी, कमला कार्की, कौस्तुभानंद भट्ट, जगदीश ममकानी, अर्जुन कुमार, अमित समेत अनेक लोग शामिल थे।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags