सोशल मीडिया
हल्द्वानी रामलीला कमेटी के चुनाव कराए जाने और ट्रस्ट बनाये जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन मौनव्रत, बुद्ध पार्क पहुंचे जनप्रतिनिधि.पूरा पढ़िए@हिलवार्ता
हल्द्वानी रामलीला कमेटी को ट्रस्ट बनाने की खबर से नाराज स्थानीय रामलीला कमेटी को बचाने के लिए संघर्ष तेज कर दिया है मुहिम को संचालित कर रहे संतोष कबड़वाल आज से स्थानीय बुद्ध पार्क में अनिश्चित कालीन मौन व्रत में बैठ गए है. संतोष कबड़वाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है और मांग की है कि कतिपय लोगों की बदनीयती के चलते ट्रस्ट बनाये जाने की कोशिश का पुरजोर विरोध किया जाएगा. रामलीला कमेटी बचाओ संघर्ष सीमिति के बैनर तले चल रहे इस आंदोलन के वक्ताओं ने कहा है कि ट्रस्ट बनाने की साजिस को नाकाम किया जाएगा.जिसके लिए सदस्य आमरण आंदोलन तक करने को तैयार हैं.
वक्ताओं ने कहा है कि करोड़ों की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने और पूर्व में कमेटी में हुए घोटाले की जांच ठंडे बस्ते में नही जाने दी जाएगी. मौन व्रत को समर्थन देने पहुँचे लोगों में शहर के व्यापारी नेता, जनप्रतिनिधि शामिल रहे समर्थन में लोगो ने अपनी बात रखी और इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की.
शामिल लोगों में श्री हुकुम सिंह कुँवर,मदन मोहन जोशी,बालम सिंह बिष्ट,मुकुल बलुटिया,पार्षद रवि जोशी,राजेन्द्र सिंह जीना,हरीश जोशी,जमुनादत्त बेलवाल,बीरेंद्र बिष्ट,ठाकुर सिंह भाकुनी, देवेंद्र मटियानी,सुरेंद्र सिंह बिष्ट,तारा दुमका ,करन चोपड़ा,मनीषा बिष्ट,विनोद फर्स्वान,हर्षित कोठारी,राजकुमार, आभा बिष्ट,राजेन्द्र शर्मा,राजकुमार केसर वानी, पंकज जोशी,सागर बिष्ट,पंकज रौतेला,दीप्ति तिवारी, अलका आर्य,राकेश बेलवाल,भुवन चन्द्र जोशी,शुसील भट्ट,हेमंत,संदीप गुप्ता,किशन चन्द्र परगाई,त्रिलोक बनोली,गोविंद बगडवाल, जसविंदर भसीन,अतुल अग्रवाल, बृजेश बिष्ट सहित सैकड़ों लोगों ने बुद्ध पार्क पहुच समर्थन दिया है.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta.com