राष्ट्रीय
नैनीताल में जबरदस्त ओलावर्ष्टि, पहाड़ों में बारिश के आसार, आइये जाने कहाँ क्या हुआ है.
अभी अभी नैनीताल में भारी ओलावर्ष्टि हुई है माल रोड ओलों से पटी पड़ी है और ओले गिरना जारी है अचानक हुए मौसम बदलाव से गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं , नैनीताल और आसपास हल्की बूंदा बांदी के बाद ओले गिरने से नैनीताल और आसपास इस सप्ताह बढ़ी हुई गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं .
नैनीताल निवासी श्री शैलेश जोशी ने बताया कि नैनीताल में अभी 11 30 बजे के बाद से रुक रुक कर बारिश हो रही है जिसके कुछ समय बाद तेज ओले गिरे हैं .
नैनीताल के स्नोव्यू,बारापत्थर,बिड़लाविद्यामंदिर,राजभवन सहित ऊपरी इलाकों में जबरदस्त ओलावर्ष्टि हुई है.वहीं माल रोड ओलों पटी पड़ी है सड़क पर वर्फ़ की सी चादर दिखाई दे रही है नैनीताल पहुचे पर्यटकों के लिए आज हुई बारिश के साथ ओलों की बौछार देखना कौतूहल बना हुआ है.
इधर तराई भाभर में भी आज सुबह से तेज हवा चल रही है कल रात तेज आंधी ने आज पहाड़ों पर मौसम के बदलाव के संकेत दे दिए थे अभी पहाड़ों पर हुई बूंदाबांदी ओलावर्ष्टि ने हल्द्वानी और आसपास के इलाकों मे गर्मी से राहत दी है.
हिलवार्ता न्यूज़ डेस्क
@hillvarta.com