राष्ट्रीय
हवाई यात्रा ने पांच हजार लोगों का छीना रोजगार,यात्रा रूट दुरुस्त करने हवाई यात्रा बन्द करने की पोटर्स ने की मांग. आइये जानते हैं पूरी खबर ।
कैलाश मानसरोवर यात्रा इस साल दुबारा शुरू होने को है वर्षों से हो रही इस यात्रा में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की आशा रहती है लेकिन विगत वर्षों से उनकी रोजी रोटी पर संकट है इस रूट पर सीमांत छेत्र के हजारों लोग किसी न किसी तरह इस यात्रा रुट को जिंदा रखने की गुहार सरकार से लगा रहे हैं .
कैलाश मानसरोवर रूट वर्ष 2018 में दुरुस्त नहीं होने की वजह एक ही यात्रा दल इस रास्ते से गया बांकी के यात्रियों को हवाई मार्ग से ले जाया गया इस रूट पर पड़ने वाले गांव के लोग इस यात्रा से अपनी आजीविका के प्रति आशान्वित रहते थे कि साल में आने वाले यात्रियों से उनके साल भर के लायक कमाई हो जाए.एक वर्ष बीत जाने के बावजूद इस मार्ग की सुध नहीं ली गई है जिस कारण स्थानीय लोग निराश हैं .
इस छेत्र के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष हजारों लोगों की रोजी रोटी का संकट तो है ही केवल यात्रा के भरोसे 5000 लोगों के भरण पोषण का सवाल पैदा हो गया है जिसमे 3200 पोटर्स और 1800 के आसपास पोनी हैं जिनकी मांग है कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस रास्ते को अविलंब दुरस्त किया जाए .
पोनी पोटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जगत मर्तोलिया ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश और केंद्र सरकार से मांग रखी है कि जल्द से जल्द इस यात्रा को शुरू करने के निर्देश जारी किए जाए.विगत वर्ष से यात्रा मार्ग को ठीक करने की जिम्मेदारी मिले अधिकारियों को जबाब तलब किया जाय और निर्देशित किया जाय कि जल्द रास्ता ठीक करें ,जिससे कि रोजगार और सामरिक महत्व की इस यात्रा का संचालन ठीक समय पर हो सके ।
हिलवार्ता न्यूज़ डेस्क
@hillvarta. com