राष्ट्रीय
यूनेस्को मना रहा 2019 को अंर्तराष्ट्रीय आवर्त सारिणी वर्ष,आवर्त सारिणी का 4 गुणा 3.3 फ़ीट का पोस्टर जो बच्चों को खेल खेल में सिखाता है कैसे, पूरा पढ़िए @हिलवार्ता
वर्ष 2019 यूनेस्कों द्वारा महान रसायनज्ञ मेंडलीफ की आवर्त सारिणी को समर्पित किया गया है,मेंडेलीव की आवर्त सारणी (periodic table)की खोज को 150 वर्ष हुए हैं.इसलिए यूनेस्को ने इस वर्ष को अंतरराष्ट्रीय आवर्त सारणी वर्ष (International Year of Periodic Table) घोषित किया है.
प्रथम साइंस प्रोग्राम ने इस उपलक्ष्य में क्रिएटिव कॉमन्स के स्रोत से आवर्त-सारणी का एक रंगीन पोस्टर (4 फीट x 3.3 फीट/अंग्रेजी) तैयार किया है,जिसमें प्रत्येक तत्व से बनने वाले सामान की तस्वीर दी गई है जिससे कि बच्चों को इस टेबल को आसानी से समझाया जा सके.
प्रथम साइंस प्रोग्राम और बालविज्ञान खोजशाला की ओर से श्री आशुतोष उपाध्याय ने यह पोस्टर सार्वजनिक करते हुए आशा की है कि अभिभावक बच्चों के लिए फ्लेक्स में प्रिंट करवाकर अपने घर,विद्यालय,संस्था,कक्षा, पुस्तकालय या अन्यत्र दीवार में लगाया जा सकता है,गिफ्ट स्वरूप बच्चों को इस पीरियोडिक टेबल को देने से बच्चों की विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी एक अच्छी परंपरा भी विकसित होगी. इस पोस्टर को अपने मित्रों को भी बांटा जा सकता है.यह वैज्ञानिक के प्रति सम्मान व्यक्त करने का बेहतरीन तरीका है.
हिलवार्ता साइंस डेस्क
@ hillvarta.com