सोशल मीडिया
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत राज्यों में एक अक्टूबर से शुरू हुआ निष्ठा प्रशिक्षण, यूजीसी द्वारा संचालित टीचर्स ओरिएंटेशन रिफ्रेशर कोर्स की तरह है निष्ठा.आइये समझते हैं @हिलवार्ता
यू जी सी द्वारा संचालित टीचर्स के लिए ओरिएंटेशन रिफ्रेशर कोर्स आवश्यक है उसी तर्ज पर अब स्कूली शिक्षक को भी निष्ठा प्रशिक्षण लेना आवश्यक है । आइये इस कोर्स के बारे समझते हैं ..
1 अक्टूबर 2021स्कूली टीचर्स के लिए NCERT और SCERT द्वारा संचालित निष्ठा प्रशिक्षण चल रहा है । जिसे स्थानीय स्तर पर विद्यालयी शिक्षा विभाग संचालित कर रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम में NCERT द्वारा तय विषय की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होती हैं । निष्ठा प्रशिक्षण को अनिवार्य रूप से पूरा करना हर अध्यापक के लिए जरूरी है ।
2020 में नई शिक्षा नीति के तहत लाया गया है । निष्ठा प्रशिक्षण केंद्र सरकार का मुफ्त प्रशिक्षण प्रोग्राम है योजना के अंर्तगत देश के लगभग 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का प्रावधान है । निष्ठा यानी नेशनल इनिशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट के तहत उत्तराखंड के विभिन्न सेंटर्स पर आजकल यह कार्यक्रम चल रहा है । अलमोड़ा जिले में हवालबाग ब्लॉक् में अभी तक प्रशिक्षण का ब्यौरा पेश किया है ।
सेंटर के तकनीकी समन्वयक राजेश बिष्ट और कपिल नयाल ने सूचना साझा करते हुए बताया कि उनके सेंटर पर प्रशिक्षणार्थी प्रधानाचार्य ,अध्यापकों ,और प्रवक्ताओं की कुल संख्या 460 है जिनमे कुल प्रधानाचार्य 13 प्रवक्ता 190, और शिक्षक 250 हैं । 13 अक्टूबर 2021 तक कुल 6 प्रधानाचार्य, 190 प्रवक्ता और 235 शिक्षक ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं । कपिल नयाल ने बताया कि कुछ अध्यापक अस्वस्थ्य होने की वजह सम्मिलित नहीं हो सके हैं उन्हें जनवरी में इस प्रशिक्षण को पूरा करना होगा ।
राजेश बिष्ट ने बताया कि अक्टूबर माह के लिए निर्धारित तीन कोर्सेज के लिए पंजीकरण पूर्ण हो गया है समन्वयक द्वय ने सभी से अक्टूबर तक कोर्स पूर्ण कर लेने की बात की है । ज्ञात रहे कि निष्ठा प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षार्थी को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है । बताया जा रहा है कि इस प्रशिक्षण सर्टिफिकेट अकादमिक स्कोर के लिए आवश्यक है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क