खेल
BWF विश्व बैडमिंटन टूर्नामेंट (स्पेन) भारतीय शटलर उत्तराखंड के लक्ष्य सेन का मुकाबला आज, भारतीय शटलर प्रणय अपना पहला मुकाबला जीते,खबर @हिलवार्ता
स्पेन के मेड्रिड में खेले जा रहे BWF world championship tournament में आज उत्तराखंड के उदीयमान शटलर लक्ष्य सेन अपना मुकाबला खेलेंगे । 12 दिसम्बर से 19 दिसम्बर मेड्रिड स्पेन में चल रही अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत की तरफ से पीवी संधू प्रणय लक्ष्य सेन किदाम्बी श्रीकांत जैसे शटलर हिस्सा ले रहे हैं ।
यहां भारत की तरफ से सात्विक साइराज , चिराग ,और सौरभ शर्मा ,अनुष्का पारिख की जोड़ी डबल्स में उतरेंगे ।
लक्ष्य सेन का मुकाबला जापान के निशिमोटो के साथ होना है जापानी खिलाड़ी और लक्ष्य के बीच पहली बार मुकाबला हो रहा है । फार्म में चल रहे लक्ष्य सेन के सामने जापानी खिलाड़ी के खेल को समझना और उससे मैच छीनने की चुनौती होगी । जबकि दूसरे मैच में श्रीकांत का मुकाबला ली शी फेंग से होना है । इधर भारतीय शटलर प्रणय ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है ।
हिलवार्ता स्पोर्ट्स डेस्क