खेल
बड़ी खबर : उत्तराखंड के लक्ष्य सेन विश्व बैडमिंटन में बड़ा लक्ष्य हासिल कर, सेमीफाइनल में पहुचे, इतिहास रचने से केवल दो कदम दूर, पूरी खबर@हिलवार्ता
स्पेन से आज बहुत बड़ी खबर आई है । यहां चल रहे विश्व बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय किदाम्बी श्रीकांत और लक्ष्य सेन मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुच गए हैं । इसके साथ ही भारत ने दो पदक पक्के कर लिए हैं । कल शनिवार को लक्ष्य अपना सेमीफाइनल कदाम्बी श्रीकांत के साथ खेलेंगे इन दोनों में से एक खिलाड़ी फाइनल में पहुच जाएगा ।
यह उपलब्धि लक्ष्य या श्रीकांत किसके नाम रहेगी यह कल का मैच तय करेगा । दोनों पर कल भारत की नजरें बनी रहेंगी । लक्ष्य सेन चूंकि उत्तराखंड के अलमोड़ा से हैं इसलिए उनकी जीत के लिए सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों में दुवाएं की जा रही हैं ।
ज्ञात रहे कि विश्व बैडमिंटन में इस मुकाम तक पहुचने वाले मेन्स सिंगल्स में दो ही लोग हैं पहले प्रकाश पादुकोण 1983 में कांस्य पदक दूसरे बी साई प्रणीत भी कांस्य पदक जीत चुके हैं । 17 दिसम्बर 2021 को श्रीकांत और लक्ष्य ने भी इस मुकाम तक पहुचने में कामयाब रहे हैं । अब देश की निगाहें कल होने वाले मैच की ओर होंगी ।
हिलवार्ता स्पोर्ट्स डेस्क