उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में हेली सेवा फिर शुरू, पहले दिन पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आए दो यात्री, खबर विस्तार से
आज से देहरादून से पिथौरागढ़ तक हवाई यात्रा शुरू हो गई है । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उत्तराखंड में टर्मिनल और हेली सेवाओं का उद्घाटन किया । सिंधिया ने कहा कि उत्तराखंड में एविएशन स्पोर्ट्स की काफी संभावनाएं हैं जिसके लिए केंद्र सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा ।
ज्ञात रहे कि वर्ष 2018 से हवाई सेवाओं की कवायद में जुटी प्रदेश सरकार ने क्षेत्रीय सम्पर्क योजना के तहत फिक्स विंग हवाई यात्रा शुरू की थी । कुछ समय चलने के बाद यह योजना लड़खड़ा गई ।2018 में हवाई सेवाओं का जिम्मा हैरिटेज एविएशन को मिला लेकिन इस कंपनी के विमान में बार बार तकनीकी दिक्कत के बाद इसे बंद कर दिया गया ।2021 में डीजीसीए की हरी झंडी मिलने के बाद कई बार इस रूट पर हवाई यात्रा शुरू करने की घोषणा को अमली जामा पहनाने में दिक्कतें आ रही थी । इस बार पवन हंस और हैरीटेज एविएशन को इसका जिम्मा सौपा गया है ।
आज शुरू हुई इस यात्रा में पिथौरागढ़ से दो यात्री हल्द्वानी पहुँचे । जहां स्थानीय प्रशासन लंबे समय बाद शुरू हुई हेली सेवा का जायजा लिया है । पवन हंस की हवाई सेवा आज पिथौरागढ़ से वाया पंतनगर हल्द्वानी एरोड्रम पहुची जहां फायर ब्रिगेड के अलावा पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।
शुरुवात में कम किराया होने की वजह यात्रियों की संख्या काफी रही । नए किराए के बाद हवाई सेवा के संचालन को लेकर स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि उक्त हवाई सेवा नियमित चल सकेगी कि नहीं .
बताते चलें कि राज्य में एयर कनेक्टिविटी के तहत देहरादून-हल्द्वानी/पंतनगर-देहरादून, पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर, देहरादून-श्रीनगर-देहरादून, देहरादून-गौचर-देहरादून और देहरादून-पिथौरागढ़-देहरादून के लिए हेलीसेवा से जोड़ा जा रहा है यह सेवा पवन हंस लिमिटेड सम्हालेगी जबकि सहस्त्रधारा-चिन्यालीसौड़-सहस्त्रधारा और सहस्त्रधारा-गौचर- सहस्त्रधारा रुत पर हैरीटेज कंपनी सम्हालेगी ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क