Connect with us

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य समाचार : देश मे कोविड 19 के मामले घटे, लेकिन डेंगू पसार रहा है पांव उत्तराखंड सहित इन आठ राज्यों में सतर्कता बढ़ाने को कहा गया, पढिये पूरी रिपोर्ट @हिलवार्ता

देश मे जहां कोविड 19 के मामलों में ठीक इसी समय मे पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी कमी आई है वही पिछले 15 दिन में कई राज्यों में डेंगू ने अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड सहित आठ अन्य राज्यों में डेंगू के केस बढ़ रहे हैं । जिसके नियंत्रण हेतु केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने  एक उच्चस्तरीय दल को उन नौ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को तुरंत रवाना कर दिया है

जहां डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह दल इन राज्यों में डेंगू के असरदार नियंत्रण और प्रबंधन में जन स्वास्थ्य उपाय करने में सहायता करेंगे। यह निर्णय एक नवंबर, 2021 को डेंगू के हालत की समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया कि जिन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, उनमें हरियाणा, केरल, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली तथा जम्मू एवं कश्मीर शामिल हैं।

ताजा हालात  के अनुसार देश में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में डेंगू के कुल 1,16,991 मामले सामने आ चुके हैं।

पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इस बार अक्टूबर माह में कुछ राज्यों में डेंगू के मामलों में ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही है। कुल 15 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में इस वर्ष डेंगू के मामले सबसे ज्यादा हैं। उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर तक देश में डेंगू के कुल मामलों का 86 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों में दर्ज किये गये हैं।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क की रिपोर्ट 

More in स्वास्थ्य

Trending News

Follow Facebook Page

Tags