Connect with us

राष्ट्रीय

योगी आदित्यनाथ,मायावती नहीं कर पाएंगे प्रचार,चुनावआयोग का सख्त फैसला,आगे पढ़िए क्या हुआ..

2019 लोकसभा चुनाव में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख के बाद आयोग ने भी कड़ा कदम उठाते हुए बसपा प्रमुख मायावती और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अगले तीन दिन प्रचार करने से रोक दिया है यानी दोनो महानुभावों के भाषण देने पर बेन लग गया है,
योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में अली और बजरंगबली पर तीखी टिप्पणियां की थी वहीं मायावती ने मुस्लिम समुदाय को अपने वोट नहीं बटने देने की बात की थी जिसके बाद दोनों नेताओं की आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की गई थी आज चुनाव आयोग ने दोनों के भाषणों की रिकॉडिंग सुनने के बाद दोनों को आदर्श आचार संहिता का दोषी मानकर आंशिक दंड का आदेश दिया ।</em
इस तरह दोनो अगले तय समय तक किसी भी प्रकार के चुनाव तक दूर रहेंगे , आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में नेताओं पर कार्यवाही नहीं करने की आलोचना झेल रहे आयोग ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही कर अपना पक्ष मजबूत करने की कोशिश की है, चुनाव आयोग पर आगे भी दबाव बना रहेगा कि नेताओं के भाषणों में साम्प्रदायिक जातीय आधार पर वोट मांगने पर शख्त से सख्त कार्यवाही हो जिससे इस संवैधानिक संस्था पर जनता का विश्वास कायम रहे ।
योगी पर तीन दिन और मायावती पर दो दिन का बैन लगाया गया है आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बैन की कार्यवाही 16 तारीख सुबह 6 बजे से आगामी तय समय सीमा तक मानी जायेगी ।
ओपीपाण्डेय
@एडिटर्स डेस्क
हिलवार्ता न्यूज़

Continue Reading
You may also like...

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

Tags