राष्ट्रीय
केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)- जुलाई 2019 का रिजल्ट घोषित. परीक्षा में बैठे 23 लाख 77 हजार.3 लाख 52 हजार की नैय्या पार. पूरा पढ़िए @हिलवार्ता
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)- जुलाई 2019 के परिणाम आज घोषित कर दिए हैं ज्ञात रहे कि सीटीईटी के 12वें संस्करण की परीक्षा 7 जुलाई, 2019 को देश भर के 104 शहरों के 2,949 केन्द्रों में आयोजित की गई थी. बोर्ड ने बताया है कि परीक्षा के आसान और निष्पक्ष संचालन के लिए शहर के 114 समन्वयक, 2942 केन्द्रीय निरीक्षकों, 4335 पर्यवेक्षकों और सीबीएसई के 827 अधिकारियों को तैनात किया गया था.
सीटीईटी की परीक्षा के लिए देश भर से कुल 29.22 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था,जिनमें कुल 23.77 लाख उम्मीदवार परीक्षा मे सम्मिलित हुए सीबीएसई ने बताया कि परीक्षा का परिणाम रिकॉर्ड 23 दिन में घोषित कर दिया गया जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड है 23 लाख 77 हजार सम्मिलित परीक्षार्थियों में कुल 3.52 लाख उम्मीदवारों को पात्र घोषित हुए हैं.
बोर्ड के अनुसार 3.52 लाख योग्य उम्मीदवारों में से 2.15 लाख पेपर-1 (प्राइमरी स्कूल) और 1.37 लाख पेपर-2 (जूनियर हाई स्कूल) से पात्र घोषित किए गए हैं. बोर्ड ने परिणाम सीटीईटी की वेबसाइट www.ctet.nic.in और सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in पर देखने को कहा है.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta. com