राष्ट्रीय
सीबीएसई हाई स्कूल का रिजल्ट जारी हुआ अठारह लाख सत्ताईस हजार चार सौ बहत्तर बच्चों ने दी थी परीक्षा आइये पूरा पढ़ें .
सीबीएसई ने आज हाईस्कूल की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है 2019 की परीक्षा में कुल 18 लाख 27 हजार 472 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसका परिणाम आज 2 बजे सीबीएसई ने घोषित किया है ।
सीबीएसई ने ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना परीक्षाफल देखने के लिए कहा है cbse.nic.in एवं results. nic. in पर देखने को कहा है ।
देहरादून रीजन का परिणाम 89.04 प्रतिशत रहा,कुल 91.1फीसदी छात्र 10 वीं की परीक्षा में पास हुये हैं देहरादून की शगुन मित्तल देश में तीसरे स्थान पर रहीं,इसके साथ ही वें उत्तराखंड की टॉपर बनने का गौरव मिला है.बिना किसी पूर्व सूचना के आज 10वीं के परिणाम आज दोपहर बाद जारी किए पास हुए बच्चे खुशी के मारे एक दूसरे को बधाई और मिले अंकों की बात करते देखे गए.
उत्तराखंड के 11 छात्र-छात्राओं ने टॉप 3 में स्थान हासिल किया है साथ ही फर्स्ट टॉपर में भी देहरादून रीजन के स्टूडेंट रहे हैं सात छात्र-छात्राएं टॉपर्स में शामिल हैं। जिन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं.
फ़ोटो …आर्यमान विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग हल्द्वानी की छात्राएं .
@hillvarta. com