राष्ट्रीय
स्वरोजगार के लिए बैंक आफ बड़ौदा विकास संस्थान ने 47 बेरोजगारों को दिया 10 दिवसीय प्रशिक्षण,आइये पूरा समाचार पढ़ते हैं .
बैंक आफ बड़ौदा हल्द्वानी के बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान हल्द्वानी द्वारा 10 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संपन्न हुआ. संस्थान के निदेशक श्री जे पी एस राणा ने बताया कि पिछले 28 अप्रैल से शीशमहल स्थित संस्थान में 47 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया , प्रशिक्षण स्वरोजगार के इच्छुक बेरोजगारों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत दिया जाता है.
बेरोजगारों को निजी व्यवसाय करने हेतु प्रेरित किया जाता है जिसमे आत्मविश्वास जाग्रत करना, कैशलेस बैंकिंग,उद्यमिता के गुण विकसित करना, सहित सकारात्मक सोच विकसित करने के टिप्स दिए गए .प्रशिक्षण के एक हिस्से में भ्रमण कार्यक्रम के तहत खेलों के माध्यम से सफल उद्यमियों के बारे में जानकारी सहित प्रशिक्षणार्थियों को रूबरू कराया गया.
10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के दिन आज सहायक निदेशक केवीआईसी श्री जे एस मलिक देहरादून,महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी नैनीताल श्री बिपिन कुमार,सीनियर मैनेजर प्राथमिक क्षेत्र बैंक आफ बड़ौदा हल्द्वानी श्री दिलीप दस,संस्थान के निदेशक श्री जे पी एस राणा ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये, समापन अवसर पर संस्थान के सदस्य प्रशिक्षक नरेंद्र पिलख्वाल सहित प्रशिक्षणणार्थी मौजूद रहे .
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@ hillvarta. com