राष्ट्रीय
कभी लाहौर में था, अपनी वायुसेना का रिकार्ड आफिस, 80 वीं वर्षगांठ थी आज, क्या हुआ कार्यक्रम में पूरा समाचार पढ़िए @हिलवार्ता
वायु सेना रिकॉर्ड कार्यालय,जिसे एएफआरओ कहा जाता है ने आज नई दिल्ली के अपने मुख्य कार्यालय सुब्रतो पार्क में आयोजित एक समारोह आयोजित किया,जिसमें संस्थान की 80 वीं वर्षगांठ मनाई गई,कार्यक्रम में सेना,वायु सेना के सीनियर ऑफिसर वायुसैनिक सेवानिवृत्त अधिकारियों ने शिरकत की.
एएफआरओ भारतीय वायुसेना का एक सबसे पुराना विभाग है,जिसकी स्थापना आजादी से पहले 1939 में अंबाला में हुई, भारतीय वायुसेना के रिकॉर्ड ऑफिस के रूप अब सुब्रतो पार्क में स्थित है इससे पहले यह आफिस आजादी तक अविभाजित भारत के लाहौर मुंबई,और मद्रास में रहा है आफिस 1941 में लाहौर में,1942 में बम्बई,1946 में मद्रास और 1947 में नई दिल्ली लाया गया.
भारत की आजादी के समय 1947 में भारतीय वायुसेना में 14100 हवाई सैनिकों का एचआर प्रबंधन की जिम्मेदारी इसी आफिस के नाम रही.2019 में आज भारतीय वायु सेना में लगभग 1,43,000 वायु सैनिक हैं जिसकी देखरेख इस महत्वपूर्ण आफिस के पास है यानी एएफआरओ को विशाल संस्थान होने का दर्जा प्राप्त है.
वायु सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार वायु सेना का स्लोगन “मिशन,अखंडता और उत्कृष्टता”संबंधी भारतीय वायुसेना के सिद्धांत का पालन करते हुए इस संस्थान की 80 वीं वर्षगांठ आज मनाई गई जिसमें वायुसेना के सभी अधिकारी,कर्मचारी शामिल रहे.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta.com