स्वास्थ्य
बिग ब्रेकिंग: एम्स ऋषिकेश का सेटेलाइट सेंटर होगा उधमसिंह नगर में, पहाड़ में एम्स की मांग को झटका,खबर विस्तार से @हिलवार्ता
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर की तराई में आज सरकार ने एम्स सेटेलाइट सेंटर ख़ोलने की घोषणा की है । शाम सरकार की तरफ से केंद्र द्वारा सेटेलाइट सेंटर खोले जाने की मंजूरी पत्र जारी करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है जल्द ही उधमसिंहनगर नगर में सेंटर के लिए जमीन ढूढने का काम शुरू किया जाएगा ।
ज्ञात रहे कि लंबे समय से एम्स कुमायूँ मंडल में खोले जाने को लेकर सोशल मीडिया और अन्य फोरम्स ने मांग की जा रही थी । पिथौरागढ़ बागेश्वर या पर्वतीय जिलों के मध्य किसी स्थान पर एम्स की मांग की जा रही थी । स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित पर्वतीय जिलों में एम्स के बनने से सुधार की संभावनाओं की उम्मीद थी कि सरकार ने एम्स का सेटेलाइट तराई में ख़ोलने की बात कही है ।
कुमायूँ के पर्वतीय जिलों में लंबे समय से एम्स की मांग को तगड़ा झटका लगा है । उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा आज एम्स सेटेलाइट सेंटर की मंजूरी के लेटर जारी करते हुए बताया कि कुमायूँ की तराई में एम्स ऋषिकेश का सैटेलाइट सेंटर खुलेगा जिससे कुमायूँ सहित उत्तर प्रदेश से समीपवर्ती लोगों का फायदा होगा ।
- हिलवार्ता न्यूज डेस्क की रिपोर्ट