खेल
खेल समाचार: एक साल बाद खुले स्कूलों में आयोजित खेल महाकुंभ में बच्चे ऐसे दौड़े कि लोग देखते रहे । आइये पूरी खबर जानते हैं @हिलवार्ता
कोविड 19 की वजह बिगत एक साल से बंद स्कूल खुलने के बाद स्कूलों में अब सभी तरह की एक्टिविटी होने लगी है । जिला नैनीताल के हल्द्वानी तहसील अंतर्गत आने वाले लखन मंडी इंटर कालेज चोरगलिया में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया ।
न्याय पंचायत स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह खेतवाल ने बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों को हरी झंडी दिखाई । एक साल से घरों ने बंद छात्र छात्राओं ने ऐसी दौड़ लगाई कि अभिवावक अध्यापक और अतिथि देखते ही रहे ।
प्रत्येक वर्ग में अलग अलग प्रतियोगिताओं में संख्या से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें निर्णायकों को एक एक प्रतियोगिया के तीन से पांच हिट्स करानी पड़ी। खेल महाकुंभ में दौड़,खोखो, बालीबाल,कबड्डी,लंबी,ऊंची कूद प्रतियागिताएँ कराई गई । जिसमें बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता इस प्रकार रहे.
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में दीपक परगाई प्रथम (जीआईसी लाखन मंडी) मयंक फुलपतिया द्वितीय(जीडीजेएम) हरीश आर्य तृतीय( जीआईसी लाखन मंडी ) कबड्डी बालिका वर्ग का खिताब जीडीजेएम स्कूल के खाते में गया जबकि वॉलीबॉल बालक वर्ग में लाखन मंडी इंटर कॉलेज चोरगलिया की टीम विजेता रही ।खो-खो बालक वर्ग में भी लाखन मंडी इंटर कालेज की टीम ने ट्राफी अपने नाम की । खो-खो बालिका वर्ग में जीडीजेएम की टीम विजेता रही,लंबी कूद बालक वर्ग में भी पुनः दीपक परगाँई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि गोविंद मेवाड़ी दूसरे नम्बर पर रहे ।
आयोजित खेलों में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता के संयोजक इंटर कॉलेज लाखन मंडी चोरगलिया के प्रधानाचार्य केएन आगरी, खेल संचालन संघ की अध्यक्षा प्रधानाचार्या जीजीआईसी चोरगलिया श्रीमती अनीता दत्ता ने सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं सहित आगंतुकों का आभार जताया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान लाखन मंडी भावना बजेठा, ग्राम प्रधान नयागांव कटान कमल दुर्गापाल, ग्राम प्रधान खनवाल कटान राजेंद्र जाँगी, ग्राम प्रधान आमखेड़ा नंदन बोरा, ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार, मोहित बिष्ट कीड़ा प्रभारी अवतार सिंह साधना नपलचयाल पीसी जोशी, मोहन बर्गली, ध्यान मेहता प्रेम बौरा, महेश जोशी मदन राम पूर्णिमा कांडपाल,सहित स्कूलों के छात्र छात्राएं मौजूद रही ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क