Connect with us

राष्ट्रीय

बड़ी खबर : चार्टेड अकाउंटेंट्स की सांकेतिक #PenDown बाद इनकम टैक्स ऑडिट की तिथि बढ़ी, खबर विस्तार से @हिलवार्ता

राहत की खबर : टैक्स ऑडिट की डेट बढ़ी । अब 15 फरवरी तक करा सकते हैं ऑडिट । अभी अभी बड़ी खबर सामने आई है । टैक्स ऑडिट की तिथि बढ़ गई है ।पहले यह तिथि 15 जनवरी तक थी जिसे आज चार्टेड अकाउंटेंट के एक दिन की पेन हड़ताल के बाद बढ़ा दिया गया है । अब टैक्स ऑडिट 15 फरवरी तक हो सकेगा जिससे टैक्स पेयर को राहत मिल जाएगी ।  हलद्वानी निवासी  सी ए सरोज आनंद जोशी ने बताया कि लगातार  सर्वर में दिक्कत आ रही थी बमुश्किल एक दिन में एक या दो ऑडिट ही हो पा रहे थे जिसकी शिकायत वित्त मंत्री और सम्बंधित विभाग को कई बार की जा चुकी थी लेकिन सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक जबाब नही आने के बाद आज प्रातः 11 जनवरी को आल इंडिया चार्टेड अकाउंटेंट्स ने पेन डाउन कर कार्य से खुद को अलग कर लिया । मंत्रालय ने इस बात का तुरंत संज्ञान लेते हुए आज नई तिथि की घोषणा कर दी है

सी ए जोशी ने हिलवार्ता को बताया कि नए इनकम टैक्स के बाद टैक्स प्रोफेशनल को कुछ न कुछ समस्याएं आती रही । पिछले कई दिन से  इनकम टैक्स पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा था ,जबकि टैक्स ऑडिट की अंतिम तिथि 15 जनवरी ही रखी गई थी ,
नवंबर मे टैक्स ऑडिट नए पोर्टल मे आया, नया टैक्स ऑडिट पेज दिसंबर के ठीक से चलना शुरू हुआ पर तब भी कुछ न कुछ समस्याएं बनी रही और आज तक भी बनी हुई है, कभी डिजिटल सिगनेचर न चल पाना, कभी ऑडिट फाइल हो जाने के बाद भी गायब रहना , दान पुण्य वाली संस्थाओ के फॉर्म लगातार अशुद्धि दर्शा रहे थे , कभी ऑडिटर जो जोड़ने मे असमर्थता, आखिरी तारीख आ गई पर ‘यूडीआईएन’ वेरफाई नहीं हो पा रहे थे जिनके बिना सीए के सारे कागजों की मान्यता नहीं है , यहाँ तक की सरकार ने आज भी फॉर्म्स मे सुधार किये जिसे अपडेट होने मे समय लगता है लगाता संसोधनों और पोर्टल की तकनीकी समस्याओ से देशभर मे टैक्स प्रोफेशनल के नींद उड़ाकर रखी थी,

दूसरी तरफ से जागरूक सीए लगातार पोर्टल ठीक करने और अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए संघर्षरत थे , अलग अलग न्यायालयों मे रिट भी दाखिल की थी और कई न्यायालयों के ठुकरा भी दी संघर्ष जारी थी कोविड की महामारी की बीच देश के कर देने के मुहिम मे लगे रहने वाले योद्धा लगातार संघर्षरत रहे

आज सोशल मीडिया मे बड़े हथियार ट्विटर पर एक मुहिम चली #PenDown जिसमे देशभर के चार्टर्ड अकाउन्टेंट्स ने एक दिन का सांकेतिक कलम बंदी की मुहिम चलई देखते ही देखते कई चार्टर्ड अकाउन्टेंट्स इस मुहिम से जुडने लगे कई लोगों ने बताया उनको कोरोना है , कई लोगों ने बुखार ठंड और कोरोना की शिकायत और पोर्टल की अशुद्धियों के स्क्रीन शॉट खींचकर इस हेशटेग मे अपनी समस्याएं रखी और शाम होते होते ये मुहिम रंग ले लाई और c CBDT ने आखिर एक महीने तिथि बढ़ा ही दी और अब ये तिथि जनवरी 15 से बढ़ाकर 15 फरवरी जबकि कंपनीज की आयकर दखिलव करने कि तिथि 15 मार्च कर दी गई है ।

इस खबर के बाद  टैक्स पेशेवरों ने राहत की सांस ली है सरोज आनंद ने कहा कि  तिथि बढ़ने के बाद टैक्स पेयर और पेशेवरों को राहत दने के लिए  CBDT  का आभार व्यक्त किया है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

Tags