Connect with us

राष्ट्रीय

नैनीताल के धारी विकासखंड के आठ ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों सहित डेल्टा कम्पनी के श्रमिकों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की .आइये जानते हैं ..

[av_textblock size=” font_color=” color=” av-medium-font-size=” av-small-font-size=” av-mini-font-size=” av_uid=’av-ju4dsmzy’ admin_preview_bg=”] ··लोकसभा चुनाव2019 में चुनाव बहिष्कार की घोषणाएं लगातार जारी है पहले चंपावत के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नही का नारा दे चुनावों में भागीदारी नहीं करने का एलान किया आज यही बात धारी के आठ ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने कही है । नैनीताल कमिश्नरी से महज 50 किमी की दूरी पर इस इलाके के कई ग्रामीण इलाके आज भी आजादी के बाद सामान्य सुविधाओ से वंचित हैं, विकास पुरुष के नाम से विख्यात स्व एन डी तिवारी , केसी पंत ,इला पंत, पूर्व मुख्यमंत्री बी एस कोश्यारी जैसे दिग्गज इस छेत्र का प्रतिनिधित्व सम्हाल चुके हैं इसके बावजूद इलाके लोगों को अपनी मांगों के लिए चुनाव बहिष्कार जैसा कदम उठाना सत्तर साल के लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल तो करता ही है । धारी तहसील के ग्राम पंचायत रैकुना, थलाड़ी, पुटपुड़ी, तुषराड, पैटना, जमराड़ी, कोटली व टुकरा के ग्रामीण करायल से टकुरा सड़क में डामरीकरण व थलड़ी से दीनी-पहाड़पानी सड़क का मिलान न होने से क्षुब्ध हैं । तहसील के आठ ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने उनकी दशकों मांग पूर्ण न होने पर लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करने का एलान किया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम विवेक राय की अनुपस्थिति में पेशकार मुन्नी देवी को ज्ञापन सौंपा है , ग्रामीणों ने बताया कि दशकों से ग्रामीण थलड़ी से दीनी-पहाड़पानी पांच किमी सड़क मिलान व करायल से टकुरा तक चार किमी सड़क में डामरीकरण की लंबे समय से मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी किसी भी स्तर से सुनवाई नहीं हो रही है। सड़क के अभाव में ग्रामीणों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने निराशा से कहा कि इस बार ग्रामीण मात्र कोरे आश्वासनों से मानने वाले नहीं हैं, इस लड़ाई को वह लंबी लड़ने के मूड में हैं , ज्ञापन देने में पुटपुड़ी के प्रधान प्रकाश चंद्र, ग्राम जमराड़ी के प्रधान बलवीर सिंह, भवान पुरी बीडीसी सदस्य थलड़ी, पान सिंह सरपंच रेकुना , तारा गिरी प्रधान थलडी, चंद्र प्रकाश प्रधान टकुरा, हरि सिंह ,चंदन बिष्ट, महा सिंह, महेश सिंह ,गणेश सिंह, नारायण सिंह, रमेश आर्या सहित इन आठ ग्राम पंचायतों से सौ से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हैं। इधर रामनगर( नैनीताल ) में भी डेल्टा कम्पनी के मजदूरों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है डेल्टा कम्पनी के मजदूरों ने 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर ग्राम थारी में मजदूरों के बीच जाकर प्रचार किया कि सभी मजदूर वोट नहीं डालेंगे ,श्रमिक नेता मनोज कुमार ने अभियान के दौरान मजदूरो को बताया कि जिस तरह सरकार के संरक्षण मे कम्पनी मालिक पंूजीपति कपिल गुप्ता ने एक झटके में हजारो मजदूरो को बेरोजगार कर दिया है इस क्षेत्र में इस ही फैक्ट्री थी जिसमें हजारो मजदूरो को काम मिलता था तथा यहा श्रम कानूनो की भी अनदेखी की गई। उन्होने कहा कि रोजगार खोने के कारण वर्तमान सरकार के प्रति मजदूरो में भारी गुस्सा है तथा उन्होने चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस दौरान संदीप, मनोज, पंकज, रवि, रामसिंह, दलवीर सिंह, श्याम सिंह आदि मौजूद रहे । Hillvarta.com @Election special [/av_textblock] [av_one_full first min_height=” vertical_alignment=” space=” custom_margin=” margin=’0px’ row_boxshadow=” row_boxshadow_color=” row_boxshadow_width=’10’ link=” linktarget=” link_hover=” padding=’0px’ highlight=” highlight_size=” border=” border_color=” radius=’0px’ column_boxshadow=” column_boxshadow_color=” column_boxshadow_width=’10’ background=’bg_color’ background_color=” background_gradient_color1=” background_gradient_color2=” background_gradient_direction=’vertical’ src=” background_position=’top left’ background_repeat=’no-repeat’ animation=” mobile_breaking=” mobile_display=” av_uid=’av-457pvm’][/av_one_full]
Continue Reading
You may also like...

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

Tags