उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में स्कूल खुलेंगे, एक जुलाई से शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई आदेश जारी.पढ़ें@हिलवार्ता
कोरोना के देश में कम आंकड़े आ रहे हैं पिछले 24 घंटे में कुल 45 हजार के करीब केस आए,वहीं उत्तराखंड 29 जून में कुल 194 मामले सामने आए हैं । कम होते आंकड़ों के बाद पाबंदियां धीरे धीरे हटाई जाने लगी हैं । बाजार आफिस सहित अन्य गतिविधियां खोली जा रही हैं । तीसरी लहर और डेल्टा वेरिएंट की आशंकाओं के साथ स्कूल खोलने को लेकर भी अब सरकारें सक्रिय दिख रही हैं उत्तर प्रदेश ने 1 जुलाई से स्कूल खोलने की घोषणा की है आज उत्तराखंड ने भी 1 जुलाई से स्कूल खोलने की घोषणा कर दी है वहीं दिल्ली और हरियाणा सरकार ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है । उत्तराखंड सरकार के संयुक्त सचिव ने आज उत्तराखंड में स्कूल खोलने को लेकर आदेश जारी कर दिया है ।
सचिव ने पत्र जारी कर अवगत कराया है कि शासनादेश संख्या 232/XXIVB-5/2021-3(1)2020 दिनांक 08 मई 2021 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करे, जिसके द्वारा कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के दृष्टिगत प्रदेश में संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय / निजी विद्यालय (बोर्डिंग) में दिनांक 30 जून 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था।
सचिव ने बताया कि उक्तानुसार घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश अवधि पूर्ण होने के दृष्टिगतकालीन अवकाश समाप्त करते हुये दिनांक 01 जुलाई, 2021 में विद्यालय में पठन-पाठन पुन ऑनलाईन माध्यम से संचालित किया जाना सुनिश्चित करने को कहा गया है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क