Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड के पांच प्रतियाशियों का भविष्य हुआ ईवीएम में कैद 23 मई को खुलेगा राज,मतदान केंद्रों के अंदर से बड़ी संख्या में खींची गई फ़ोटो हुई वायरल,चुनाव आयोग पर कार्यवाही का दबाव ।

उत्तराखंड की पांच सीटों पर आज हुए मतदान में कोई बड़ी आपराधिक घटना की सूचना नहीं है लेकिन आचार संहिता में एक भाजपा विधायक एक सांसद प्रतियाशी सहित कई कार्यकर्ताओं पर ईवीएम में वोट करते हुए फ़ोटो शोशल मीडिया में डालना भारी पड़ सकता हैं उधमसिंह नगर में भी इस तरह की घटना पर डीएम नीरज खैरवाल ने रिपोर्ट मांग एफआईआर करने और दोषियों को जेल भेजने की बात की है अन्य जिलों से भी शक्त निर्णय की अपेक्षा की जा रही है ।
पांच सीटों का मतदान प्रतिशत वर्ष 2014 में हुए चुनाव से कम हैपिछली बार पांचों सीटों पर काबिज हुई पिछली लोकसभा में सभी सीटों पर लागों ने जमकर वोट किया जिसका कारण मोदी लहर माना गया । इस बार मामला 2014 की तरह नहीं था कुल पड़े मतों से कहा जा सकता है , 2014 के सापेक्ष 2019 में लगभग चार प्रतिशत मतदान कम हुआ माना जा रहा है,इसलिए चुनाव परिणाम को लेकर अलग अलग कयास लगाए जाने लगे हैं। अलमोड़ा सीट पर सबसे कम और नैनीताल सीट पर सर्वाधिक वोटर बाहर निकले हैं आइये एक नजर मतदान प्रतिशत पर डालते हैं –
नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा-सीट 66.39% .
टिहरी लोकसभा सीट- पर 54.38%.
हरिद्वार लोकसभा सीट -में कुल 66.39%.
गढ़वाल लोकसभा सीट-पर कुल 49.89%.
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट-48.78% मतदान हुआ है।

जानकर अलमोड़ा और पौड़ी टिहरी सीट पर वोटिंग कम होने को पहाड़ी इलाकों से पलायन को मानते हैं,इससे इतर भाजपा कांग्रेस अपनी सुविधानुसार कम वोटिंग को अपने पक्ष में मान रहे हैं ।
23 मई तक उत्तराखंड के उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है जब तक परिणाम घोषित नहीं होगा चुनाव को लेकर गर्माहट बनी रहेगी इतना तय है ।

Hillvarta news
@2019 election desk

Note- the poll percentage is, as published at 5 pm exact to come bye late night will be updated  .

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags