Uncategorized
उत्तराखंड के अप्रवासी जल्द वापस आएंगे,मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया.वापसी के लिए जारी लिंक में जानकारी मांगी.खबर@हिलवार्ता
ऊपर दिए लिंक में डिटेल भरने को कहा गया है
केंद्र सरकार द्वारा अन्य राज्यों में फसे सैलानियों, कामगारों, तीर्थयात्रियों को घर आने की छूट के बाद विभिन्न राज्यों ने होमवर्क शुरू कर दिया है । इधर अभी राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर इस वावत निर्णय लिए जाने की जानकारी दी है । उत्तराखंड के अधिकतर लोग रोजी रोटी के लिए बाहर है कोरोना लाकडाउन के चलते सैकड़ों की संख्या में देश के अलग अलग राज्यों में फसे हैं केंद्र के आदेश के बाद उनकी घरवापसी की उम्मीद पर अब सरकार एक्शन में हैं जल्द आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर लोगों के घर पहुचने की आशा है ।उत्तराखंड सरकार ने राज्य में वापस आने को इच्छुक लोगों को एक लिंक उपलब्ध कराया है जिसमें अपनी डिटेल भर सबमिट करने को कहा गया है । जल्द ही इस प्रक्रिया के बाद वापसी शुरू होने की उम्मीद है
हिलवार्ता न्यूज डेस्क