Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड:कांग्रेसआईटी सेल की टीम गठित,किसको कहाँ मिली कमान देखिए@हिलवार्ता

सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राजनीतिक दलों में आईटी सेल का गठन तेजी से हो रहा है । प्रचार प्रसार में टीवी/अखबार की अपेक्षा इंटरनेट पर सभी का जोर है । जिसमें अब सभी राजनीतिक दल मजबूत होना चाहते हैं । उत्तराखंड कांग्रेस में भी आईटी सेल का गठन हो गया है । बिगत फरवरी में कांग्रेस नेत्री शिल्पी अरोरा को राज्य आईटी सेल का अध्यक्ष बनाया गया है । आईटी सेल की प्रदेश मुखिया ने महानगर/ अध्यक्ष (आईटी सेल ) पहली लिस्ट जारी कर दी है।

हर्षुल शर्मा को देहरादून पछुवादून का अध्यक्ष जबकि मधुसूदन सुंदरियाल महानगर देहरादून का प्रभारी बनाया गया है । नईम अहमद परवादून की कमान सम्हालेंगे ।

दिवाकर प्रसाद भट्ट को उत्तरकाशी का अध्यक्ष, इसी जिले के पुरोला में लोकेश चौहान आईटी सेल की कमान अपने हाथों रखेंगे ।
शक्ति प्रसाद जोशी टिहरी के मुखिया होंगे, अभय बिजल्वाण देवप्रयाग की कमान सम्हालेंगे ।
मनोज रावत को चमोली की कमान मिली है रोहित भट्ट को पौड़ी गढ़वाल का मुखिया बनाया गया है ।
नितिन रावत को कोटद्वार की कमान मिली है। देवेन्द्र भंडारी रूद्रप्रयाग की कमान सम्हालेंगे । त्रिभुवन चुफाल को पिथौरागढ़ की कमान मिली है जबकि बलवंत कठैत को पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट विधान सभा का प्रभार दिया गया है । हेमन्त कुमार कापडी को चम्पावत का प्रभारी बनाया गया है ।

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags