उत्तराखण्ड
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट भाजपा की झोली में जाने की खुशी में मुख्यमंत्री, ने कार्यकर्ताओं संग मनाई खुशी,आइये,पढ़िए @हिलवार्ता न्यूज
देश भर में प्रचंड बहुमत और उत्तराखंड की पांचों सीटों पर जीत का जश्न भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री संग प्रदेश भाजपा कार्यालय में मनाया,शाम से ही कार्यकर्ता जुटने शुरू हो गए धीरे धीरे प्रदेश के महत्वपूर्ण नेता इकट्ठा हुए,अभी तक प्राप्त परिणामों के अनुसार पांचों सीटों पर जीत के अंतर से कार्यकर्ता सहित संगठन गदगद है.
शाम टिहरी सीट से लगभग जीत चुकी सांसद माला साह सहित प्रदेश के बड़े नेताओं ने एक साथ इकट्ठा हो जनादेश पर खुशियां मनाई जिसमे प्रदेश के सीनियर लीडर्स ने भागीदारी की.लोकसभा चुनाव में पांच सीटें जीतने के बाद मुख्यमंत्री के लिए राहत का मामला है, हालिया मीडिया में एक गुट मुख्यमंत्री के कामकाज से नाराज दिखाई दे रहा था.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@ hillvarta. com