Connect with us

उत्तराखण्ड

*UPSC civil services results 2022 : सिविल सेवा परीक्षा परिणाम घोषित,उत्तराखंड की दीक्षा जोशी ने हासिल की 19वीं रैंक,पूरी खबर @ हिलवार्ता

2022 upsc सिविल सर्विसेस परीक्षा में उत्तराखंड की दीक्षा जोशी ने 19वीं रैंक हासिल किया है । इस बार भी अन्य वर्षों की तरह पहली चार रैंक महिला अभ्यर्थियों के नाम रही है । दीक्षा जोशी पिथौरागढ़ निवासी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शुरेश जोशी की पुत्री हैं ।

UPSC civil services results 2022 : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा परिणाम आज अपराह्न घोषित कर दिए गए हैं । यूपीएससी परीक्षा में श्रुति शर्मा ने पहला अंकिता अग्रवाल ने दूसरा जबकि गामिनी सिंगला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है । जबकि उत्तराखंड की दीक्षा जोशी को 19वीं रैंक प्राप्त हुई है ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून .उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को करेगा सम्मानित. चार जुलाई देहरादून में होगा सम्मान समारोह .news @हिल वार्ता

यूपीएससी 2021 के परिणाम घोषित करते हुए आयोग ने बताया है कि कुल 685 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है । जबकि 80 ऐसे को अनंतिम रूप से चयन हेतु संस्तुति दी गई है जबकि एक अभ्यर्थी का परिणाम रोका गया है ।
आयोग द्वारा 17 मार्च को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 का परिणाम घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया गया था। व्यक्तित्व परीक्षण 5 अप्रैल से 26 मई, 2022 तक आयोजित किया गया था। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए इन सरल चरणों के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून .उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को करेगा सम्मानित. चार जुलाई देहरादून में होगा सम्मान समारोह .news @हिल वार्ता

ज्ञात रहे कि आयोग द्वारा 17 मार्च को यूपीएससी मेन्स का परिणाम घोषित किया गया था मेन्स उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को 5 अप्रैल से 26 मई तक साक्षात्कार हेतु बुलाया गया था जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची आज 30 मई को जारी कर दी गई ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून .उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को करेगा सम्मानित. चार जुलाई देहरादून में होगा सम्मान समारोह .news @हिल वार्ता

आयोग के अनुसार अभ्यर्थियों के अंक जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे । परीक्षार्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in देख सकते हैं ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags