Uncategorized
हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत बाद भी नही हो रही कार्यवाही,उक्रांद ने दुबारा मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, पूरा समाचार @हिलवार्ता
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत no 28324 पर कार्यवाही नहीं होने पर यूकेडी कार्यकर्ता नाराज हैं उन्होंने आज मुख्यमंत्री के जन सम्पर्क प्रतिनिधि विजय बिष्ट के माध्यम से दुबारा ज्ञापन प्रेषित किया है ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि चार साल बीत जाने के बाद भी ओवरहेड टैंक घोटाले पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसमे घोटालेबाजों को बचाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है ।
उक्रांद का कहना है कि सरकार को शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होना बड़ी मिलभगत की ओर इशारा करता है उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा है कि ओवरहेड टैंक बनाने में गडबडी के चलते एक साथ बने कई टैंकों में पानी लीक हुआ था और सम्वन्धित विभागों ने कार्यदायी लोगों खुली छूट दी और टैंक घटिया बनने दिए । और अब अपनी गर्दन बचाने के लिए इधर उधर भटकाया जा रहा है उक्रांद ने कहा है कि उनकी शिकायत और रिपोर्ट पर संज्ञान लेकर तुरंत कार्यवाही हो,ज्ञापन प्रेषित करने में उक्रांद युवा अध्यक्ष सुशील उनियाल,उत्तम बिष्ट,सावन, मोहमद फुरकान,बिट्टू कश्यप आदि लोग थे ।
हिलवार्ता न्यूज़ डेस्क