Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड सरकार ने मुकेश अम्बानी के बेटे अनंत अम्बानी को बद्रीकेदार मंदिर समिति में सदस्य नामित किया, हुई दायित्व धारियों की घोषणा ।

  • इससे पहले की लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो सरकार ने कार्यकर्ताओं को दायित्व का तोहफा दिया है दो केबिनेट स्तर ,अन्य कई राज्य मंत्री स्तर की सुविधाएं पाने के हकदार होंगे ।
  • पूर्व लोकसभा सांसद बलराज पासी और ज्योति प्रसाद गैरोला को केबिनेट स्तर मिला है पासी प्रथम राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष, गैरोला द्वितीय राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष पद सम्हालेंगे।
  • राज्य मंत्री स्तर में जिन्हें दायित्व मिला है उनमें श्री जितेंद्र रावत मोनी को उपाध्यक्ष राज्य युवा कल्याण परिषद,डा. कल्पना सैनी को उपाध्यक्ष अन्य पिछड़ा आयोग ,
    लेफ्टि. कर्नल रिटायर्ड केडी भूटिया को अध्यक्ष गोरखा कल्याण परिषद का कर्नल अवकास प्राप्त सीएम नौटियाल को उपाध्यक्ष राज्य सैनिक कल्याण परिषद का,आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई उपाध्यक्ष चार धाम विकास परिषद का,श्रीअब्वल सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष भागीरथी घाटी विकास परिषद का,श्री रामकृष्ण रावत को उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति कल्याण परिषद का,श्री मूरत राम शर्मा को उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति कल्याण परिषद का ,श्री एसपी चमोली कोउपाध्यक्ष अर्ध सैनिक कल्याण परिषद का श्री भगत राम कोठारी को अध्यक्ष गन्ना एव चीनी विकास उद्योग बोर्ड का श्री रविंद्र कटारिया को उपाध्यक्ष द्वितीय पशु कल्याण बोर्ड का श्री अमी चंद बाल्मीकि को अध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग का श्री अजय राजौर को उपाध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग का श्रीमजहर नईम नवाब को अल्पसंख्यक आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है ।
  • श्री कृष्ण कुमार सिंघल को उपाध्यक्ष गढ़वाल मंडल विकास निगम का बनाया गया है
  • श्रीमती रेनू अधिकारी को उपाध्यक्ष कुमायूं मंडल विकास निगम,श्री अशोक खत्री को श्री बदरी नाथ केदारनाथ मंदिर समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है ।
    इसके अलावा अल्पसंख्यक आय़ोग ,मेंं राव कालेखां, अब्दुल हफीज, हेमंत जोजफ, मास्टर शकील, संतोष नागपाल, तसलीम, गुलाम मुस्तफा को सदस्य बनाया है, आयोग में नामित सूची में जयपाल बाल्मीकि, साकेत बाल्मीकि, विपिन चंचल, विनोद कुमार को भी सदस्य बनाया गया है ।
    इसके साथ ही सरकार ने कुमाऊ मंडल विकास निगम ,गढ़वाल मंडल विकास निगम सहित श्री बद्री केदार मंंदिर समिति में निदेशक मंडल और सदस्यों की भी घोषणा की है बद्री केदार मंदिर समिति में चौकाने वाला नाम मुकेश अम्बानी के बेटे का है , अनंत अम्बानी को सदस्य बनाया गया है ।
  • जहाँ गढ़वाल मंडल विकास निगम निदेशक मंडल में श्री लोकेंद्र सिंह बिष्ट, अंजली खंडेलवाल, आशुतोष वर्मा, चंद्रप्रकाश, राजेश कुमार, रोहित, पुष्पा बड़थ्वाल को नामित किया है ।
  • वहीं कुमायूं मंडल विकास निगम में निदेशक मंडल में कमल जिंदल, तारादत्त पांडेय, कुंदन बिष्ट, व राम सिंह कोरंगा को नामित किया है
  • बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समित में अनंत अंबानी ,इंद्रमणी गैरोला, श्रीमति चंद्र कला ध्यानी, अनिल कंसल, रामसूरत नौटियाल, ऋषि सती, अरुण मैठाणी, धीरज पंचभैया मोनू, राजपाल सिंह पुंडीर को नामित किया गया है ।
  • लोकसभा चुनाव को मद्देनजर कुमायूं और गढ़वाल मंडल में दायित्व सौप दिए हैं सरकार ने छेत्रीय संतुलन को बनाये रखने की कोशिश की है , साथ ही लोकसभा चुनाव में दावेदार नेताओं को दायित्व देकर कुछ नेताओं की संभावित दावेदारी की अटकलों को साधने/ विराम देने की कोशिश की है। इधर पूर्व मंत्री बंशीधर भगत ,पूर्व अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल को भी दायित्व मिलने की उम्मीद बताई जा रही थी लेकिन दोनों नेताद्वय को किसी तरह की जिम्मेदारी नहीं मिली ।
  • Hill varta news desk
  • For more latest pl lije our
  • Fb page Hill varta
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags