Uncategorized
कोरोना अपडेट@8.30pm.उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित दो मरीज मिले .कुल संक्रमित संख्या हुई 37. पढ़े@हिलवार्ता
अभी अभी सूचना के अनुसार उत्तराखंड में 2 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की खबर है । अब उत्तराखंड में दो मामले और बढ़ने की वजह कुल कोरोना पोसिटिव केसों की संख्या 37 हो गई है राज्य में पिछले पांच दिन कोई भी केस पोसिटिव नहीं मिलने पर राहत जताई जा रही थी । माना जा रहा था कि उत्तराखंड कोरोना फ्री जोन बनने की तरह अग्रसर है आज दो मामले उत्तराखंड के लिए चिंता का विषय है ।
बताया जा रहा है दोनो केस हरिद्वार जिले में मिले हैं ।इधर आज शाम से ही सोशल मीडिया में उत्तराखंड में कोई केस नहीं बढ़ने की खुशियां मनाने के बीच ही इस खबर ने लोगों द्वारा उत्तराखंड के फ्री जोन में बदलने की उम्मीदों पर आघात लगा है ।
इधर हल्द्वानी में कर्फ्यू के हवाले हुए वनभूलपुरा क्षेत्र में आज माहौल शांतिपूर्ण रहा । कल से लगे कर्फ्यू का पालन किया गया है और एक सुखद बात सामने आई कि स्थानीय गली न आठ में आज स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर लोगों ने फूल बरसाए । और उनको किसी तरह की परेशानी नही हुई । दोपहर कुमायूँ कमिश्नर नीरज खैरवाल ने दल बल के साथ क्षेत्र में गश्त का जायजा लिया है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क