Uncategorized
कोरोना के चलते आयकर रिटर्न् अब 30 जून तक भरें,वित्त मंत्री ने की घोषणा.पूरा संमाचार@ हिलवार्ता
देश मे कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण आयकर का रिटर्न भरने की अंतिम तारीख में आज बदलाव हो गया है वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने एलान किया है कि अब आयकर रिटर्न की तिथि 30 जून कर दी गई है । लाकडाउन के चलते कारोबारी, उद्यमी और नौकरी करने वालों को 31 मार्च से पहले कई तरह का रिटर्न फाइल करना मुश्किल हो रहा था जि । लेकिन कोरोना के कहर से परेशान लोग सभी रिटर्न फाइल करने की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे थे जिसे स्वीकार कर लिया गया है ।
आम लोगों को चालू वित्तीय वर्ष (2019-20) का आयकर रिटर्न 31 मार्च तक फाइल करना था 31 मार्च के बाद रिटर्न फाइल करने का और मौका नहीं देने की पूर्व में घोषणा की गई थी। इसी प्रकार विवाद से विश्वास योजना में सभी विवादित आयकर के मामलों का निश्चित कर के साथ 31 मार्च तक निपटारा करना था अब दोनों मामलों में आयकरदाता रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ने से राहत हुई है । इसके साथ ही अलावा चालू वित्तीय वर्ष के चौथे तिमाही का टीडीएस फाइल करना था जिसकी तिथि में भी परिवर्तन कर दिया गया है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क